Published By: Harshit Harsh | Published: May 17, 2023, 11:24 AM (IST)
Sanchar Saathi Portal: केन्द्र सरकार ने 16 मई को पूरे भारत में Sanchar Saathi ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। इस ऑनलाइन पोर्टल को चोरी या गुम हुए मोबाइल नंबर को ट्रैक करने के लिए लाया गया है। साथ ही, इस पोर्टल से यूजर्स के मोबाइल नंबर से लिंक मोबाइल कनेक्शन का भी पता चल सकेगा। दूरसंचार विभाग (DoT) का यह पोर्टल देश के 140 करोड़ लोगों को अपने मोबाइल नंबर, कनेक्शन आदि की जानकारी को एक जगह मुहैया कराएगा। और पढें: मोबाइल चोरी या खोने के बाद तुरंत करें ये काम, सरकार का पोर्टल ट्रैक करेगा आपका फोन
DoT का यह नया संचार साथी पोर्टल पहले से चल रहे TAFCOP (टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन) पोर्टल का अपग्रेड वर्जन है। पहले यह पोर्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल जैसे कुछ राज्यों के यूजर्स के लिए था, जिसे अब पूरे भारत में लॉन्च किया गया है। इसके साथ CEIR समेत कई एंजेसियों को इंटिग्रेट किया गया है। और पढें: Sanchar Saathi प्लेटफॉर्म पर चोरी हुए फोन को कैसे करें ट्रैक? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस
हमें जब भी कोई नया कनेक्शन लेना होता है, हम अपनी फोटो आईडी समेत कई डॉक्यूमेंट्स टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा अधिकृत प्वाइंट ऑफ सेल सेंटर को देते हैं। कई बार आपके डॉक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल करके आपके नाम से कई सारे सिम कार्ड इश्यू कर दिया जाता है। ऐसे में ऑनलाइन फ्रॉड होने की आशंका बनी रहती है। संचार साथी का यह ऑनलाइन पोर्टल आपकी इसमें मदद कर सकता है। और पढें: चोरी हुआ फोन कैसे करें ट्रैक, जानें आसान तरीका
इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल में जाकर दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करना होता है, जिसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से लिंक सभी अनाधिकृत सिम कार्ड का पता लगा सकेंगे और उन्हें ब्लॉक कर सकेंगे।