comscore
News

आपके दोस्त ने ब्लॉक किया है आपका मोबाइल नंबर? ऐसे लगाएं पता

अगर आपको लग रहा है कि किसी ने आपका मोबाइल नंबर अपने फोन पर ब्लॉक किया है तो आप कई तरीकों से यह पता लगा सकते हैं। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Highlights

  • फोन, कॉल और वॉइसमेल से पता लगा सकते हैं कि किसने आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक किया है।
  • अगर आपका नंबर ब्लॉक होगा तो आपको उस फोन पर कॉल नहीं लगा सकते हैं।
  • अन्य नंबर से मैसेज और कॉल करके पता लगा सकते हैं।
smartphone use


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आजकल ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन और आईफोन में भी ब्लॉक फीचर मिलता है। अगर कोई नंबर आपको बार-बार मैसेज या कॉल करके परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई कारणों के चलते लोग अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कई लोगों को ब्लॉक कर देते हैं। आप व्यक्ति से सीधा-सीधा पूछे भी सकते हैं कि उसने आपको क्यों ब्लॉक किया है। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि आपको पता ही नहीं चलता है कि उसने आपको ब्लॉक किया भी है या नहीं। Also Read - Instagram स्टोरी की ऐसे करें रिपोर्ट, जानें इमोजी और अवतार भेजकर रिएक्ट करने का तरीका

यदि आपको लग रहा है कि किसी व्यक्ति ने अपने फोन पर आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक किया है, लेकिन आप कन्फर्म नहीं है तो परेशान न हों। इस आर्टिकल में बताया गया है कि आप कैसे पता लगा सकते हैं किसने आपको ब्लॉक किया है। Also Read - Hidden Camera Alert! होटल रूम में छिपा हो सकता है कैमरा, इस तरीके से लगाएं पता

कई तरीकों से लगा सकते हैं पता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कोई आपका नंबर ब्लॉक करता है तो इसके लिए आपके पास कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है। हालांकि, आप कुछ तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपका नंबर ब्लॉक है या नहीं। Also Read - WhatsApp के Accidental Delete फीचर का ऐसे करें यूज, गलती से डिलीट नहीं होगा मैसेज

फोन करके लगाएं पता

आप उस मोबाइल नंबर पर कॉल करके पता लगा सकते हैं कि उसने आपको ब्लॉक किया है या नहीं। ब्लॉक होने के बाद जब कॉल लगाएंगे तो वॉइसमेल पर जाने से पहले आपको केवल एक रिंग सुनाई देगी और फोन कट जाएगा या रिंग नहीं जाएगी। वहीं, नॉर्मल फोन लगाने पर आपको पूरा रिंग सुनाई देती है। अगर कॉल एक रिंग के बाद कट जाए या रिंग न जाए और बिजी बताए तो समझ जाएं कि उसने आपको ब्लॉक किया है।

यह तरीका भी है अच्छा

वॉइसमेल भेजकर इंतजार करना भी एक अच्छा तरीका है। यदि आपको ब्लॉक कर दिया गया है, तो प्राप्तकर्ता को नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा और वह उस पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाएगा। यदि आपको कुछ दिनों के भीतर कोई कॉल या टेक्स्ट मैसेज नहीं आए तो समझ जाएं कि उसने आपको मोबाइल नंबर ब्लॉक किया हो।

अलग नंबर या मैसेज करके लगाएं पता

इसके अलावा, किसी अन्य नंबर से टेक्स्ट मैसेज या फोन करें। आपके द्वारा अपने ब्लॉक किए गए नंबर से भेजे गए मैसेज प्राप्तकर्ता के फोन पर दिखाई नहीं देते हैं। भले ही वह डिलीवर हो गया हो। प्राप्तकर्ता आपको अनब्लॉक करने के बाद ही मैसेज देख सकते हैं। इस कारण किसी अन्य नंबर से मैसेज करें और अगर उस पर रिप्लाई आ जाए तो समझें कि आपका नंबर ब्लॉक लिस्ट में है।

सोशल मीडिया पर करें कॉन्टैक्ट

अगर आपने उस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की है, जिसने आपको ब्लॉक किया हो और आपको कोई प्रतिक्रिया न मिले तो आपके पास आखिरी रास्ता उसे सोशल मीडिया पर कॉन्टैक्ट करना है।

किसी फोन नंबर को ब्लॉक करने का मतलब यह नहीं है कि वह सोशल मीडिया पर भी ब्लॉक कर दिया गया है। इस कारण आप उसे सोशल मीडिया पर कॉन्टैक्ट करके पूछ सकते हैं कि उसने क्या वास्तव में आपको मोबाइल नंबर ब्लॉक किया है।

  • Published Date: May 15, 2023 5:38 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.