Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 09, 2024, 02:02 PM (IST)
IND vs PAK Live Streaming: T20 World Cup 2022 टूर्नामेंट में क्रिकेट फैन्स को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था, फाइनली वो आज आ गया है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट महामुकाबला होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को हारकर जीत का परचम लहराया था। वहीं, पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में अमेरिका के हाथों शर्मनाक हार का सामना किया था। ऐसे में हर किसी की निगाहें आज के मुकाबले पर टिकी हैं। अगर आप भी आज के मैच के लिए उत्साहित हैं और मैच का एक भी पल मिस नहीं करना चाहते, तो यहां जानें टीवी और फोन पर कैसे देखें मैच की लाइवस्ट्रीमिंग। और पढें: Bigg Boss 19 Grand Finale: TV ही नहीं.. मोबाइल पर भी देख सकेंगे बिग बॉस 19 का फिनाले Live, जानें कैसे
भारत और पाकिस्तान के बीच ICC T20 वर्ल्ड कप का मैच आज 9 जून को खेला जाने वाला है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत रात 8 बजे से होगी। हालांकि, दोनों टीमों के बीच होने वाला टॉस 7.30 बजे किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम निर्णय लेगी कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी है या फिर गेंदबाजी। और पढें: IND vs PAK Live: वर्ल्ड कप के लिए आज भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, SonyLIV नहीं यहां देखें मैच LIVE
अगर आप क्रिकेट के डाय-हार्ट फैन हैं और India Vs Pakistan मैच के एक भी पल को मिस नहीं करने देना चाहते, तो आप इस मैच को टीवी के साथ-साथ ऑनलाइन भी स्ट्रीम कर सकते हैं। जी हां, टीवी की बात करें, तो मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर किया जा रहा है। इसके अलावा, आप DD स्पोर्ट्स चैनल्स पर भी मैच को देख सकते हैं। और पढें: India Vs Pakistan Asia Cup 2025: फ्री में देखना चाहते हैं Ind-Pak Match, अभी रिचार्ज करें ये खास प्लान
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की बात करें, तो ICC T20 World Cup 2024 को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप मैच को बिना सब्सक्रिप्शन के भी देख सकत हैं। आइए जानते हैं कैसे-
1. जैसे कि हमने बताया मैच को देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। आप बिना सब्सक्रिप्शन के भी Disney+ Hotstar पर मैच को फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Disney+ Hotstar को डाउनलोड करें।
2. इसके बाद ऐप साइन-अप करें।
3. अब आपको Disney+ Hotstar के होम पेज पर T20 World Cup Match का बैनर दिखाई देगा।
4. आप तय समयानुसार इस बैनर पर क्लिक करके मैच को लाइव फोन पर देख सकते हैं।