Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2022, 07:28 PM (IST)
आमतौर पर हम में ज्यादा यूजर सोशल मीडिया ऐप Instagram पर Reels बनाकर शेयर करते हैं। जाहिर है आप भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते होंगे। अगर आप अपनी Instagram Reels को इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक (Facebook) पर भी शेयर करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगी। आइए जानते हैं… और पढें: Year Ender 2025: Message Scheduling से लेकर Instagram Map तक, इस साल लॉन्च हुए धाकड़ फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक पर रील अपने आप भी शेयर हो सकती हैं। इसके लिए शेयरिंग टू अदर ऐप्स नाम के फीचर को एक्टिवेट करना होगा। हम आपको फीचर ऑन करने का तरीका बताएंगे। और पढें: Instagram में हुआ बड़ा बदलाव, अब Post और Reels पर लगा सकते हैं बस इतने Hashtags
इंस्टाग्राम इस वक्त कैंडिड स्टोरीज नाम के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे ये पता लगेगा कि यूजर उस समय क्या कर रहे हैं और फोटो क्लिक करने के लिए भी अनुरोध किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी इस फीचर को न्यू ईयर के दिन रोलआउट करेगी। और पढें: Instagram ने TV के लिए लॉन्च किया Reels-first App, अब मोबाइल भूल जाइए, बड़े स्क्रीन पर लें वीडियो मजा
इंस्टाग्राम ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए Notes फीचर को रोलआउट किया था। यूजर्स इस फीचर के माध्यम से 60 कैरेक्टर में टेक्स्ट लिखकर अपने विचार साझा सकते हैं। इसमें यूजर्स को इमोजी भी ऐड करने की सुविधा मिलती है। ये नोट्स स्टोरीज की तरह 24 घंटे तक एक्टिव रहते हैं और इनबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।