comscore

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Facebook पर शेयर करना चाहते हैं Instagram Reels, फॉलो करें यह आसान तरीका

हमें पहले Reels को Instagram पर शेयर करने की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब हम रील्स को Facebook पर भी शेयर कर सकते हैं। तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2022, 07:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram Reels को फेसबुक पर आसानी से शेयर किया जा सकता है।
  • यूजर्स को रील शेयर करने के लिए ऐप में ऑप्शन मिलेगा।
  • कंपनी ने हाल ही में नोट्स फीचर रिलीज किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आमतौर पर हम में ज्यादा यूजर सोशल मीडिया ऐप Instagram पर Reels बनाकर शेयर करते हैं। जाहिर है आप भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते होंगे। अगर आप अपनी Instagram Reels को इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक (Facebook) पर भी शेयर करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगी। आइए जानते हैं… news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Facebook पर ऐसे शेयर करें Instagram Reels

  • इंस्टाग्राम ऐप को अपने मोबाइल या टैबलेट पर ओपन करें।
  • अब अपनी रील बनाएं।
  • अब आपको यहां रील को फेसबुक पर शेयर करने का विकल्प मिलेगा। उसपर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद शेयर पर बटन पर टैप करें।
  • इस तरह आप अपनी इंस्टाग्राम रील को फेसबुक पर शेयर कर पाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक पर रील अपने आप भी शेयर हो सकती हैं। इसके लिए शेयरिंग टू अदर ऐप्स नाम के फीचर को एक्टिवेट करना होगा। हम आपको फीचर ऑन करने का तरीका बताएंगे। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

  • Instagram ऐप ओपन करें।
  • प्रोफाइल में जाकर मोर ऑप्शन पर टैप करें।
  • इतना करने के बाद सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं।
  • यहां आपको शेयरिंग टू अदर ऐप्स ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट को जोड़ें।
  • आपके ऐसा करने के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर होने वाली रील अपने आप फेसबुक पर भी शेयर हो जाएगी।

इस फीचर की चल रही है टेस्टिंग

इंस्टाग्राम इस वक्त कैंडिड स्टोरीज नाम के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे ये पता लगेगा कि यूजर उस समय क्या कर रहे हैं और फोटो क्लिक करने के लिए भी अनुरोध किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी इस फीचर को न्यू ईयर के दिन रोलआउट करेगी। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

हाल ही में रिलीज किया यह फीचर

इंस्टाग्राम ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए Notes फीचर को रोलआउट किया था। यूजर्स इस फीचर के माध्यम से 60 कैरेक्टर में टेक्स्ट लिखकर अपने विचार साझा सकते हैं। इसमें यूजर्स को इमोजी भी ऐड करने की सुविधा मिलती है। ये नोट्स स्टोरीज की तरह 24 घंटे तक एक्टिव रहते हैं और इनबॉक्स में सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।