
WhatsApp ऐप भारत की पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। Meta के स्वामित्व वाले इस ऐप में यूजर्स को कई तरह के यूजफुल फीचर्स मिलते हैं। कुछ समय पहले ही इस प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी को देखते हुए View Once नाम का फीचर जोड़ा गया था। इस फीचर के तहत भेजा गया मैसेज, फोटो व वीडियो सिर्फ एक बार ही देखा जा सकता है। इसके बाद वो मैसेज पूरी चैट से अपने आप ही गायब हो जाता है। अक्सर लोग अपने प्राइवेट मैसेज व फोटो View Once फीचर के तहत ही भेजते हैं।
यदि आपकी WhatsApp चैट में भी View Once फोटो आई थी, जिसे आपने पहली बार में ठीक से नहीं देखा और उसे आप दोबारा देखना चाहते हैं तो यहां हम आपकी मदद करने वाले हैं। आज हम आपको View Once के तहत भेजी गई तस्वीर को दोबारा देखने का तगड़ा जुगाड़ बताने जा रहे हैं। इस प्रोसेस के तहत आप उस फोटो को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देख सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद उस चैट को ओपन करें, जिसमें View Once फोटो आई है। एक बार देखने के बाद यहां आप यहां View Once फोटो को दोबारा नहीं देख सकते हैं।
3. View Once फोटो को दोबारा देखने के लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग्स को ओपन करना है।
4. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करके स्टोरेज और डेटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. स्टोरेज और डेटा वाले ऑप्शन में जाकर आपको मैनेज स्टोरेज वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
6. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करके उस चैट को सर्च करना है, जिसमें View Once फोटो भेजी गई है।
7. चैट ओपन होने के बाद आप Newest पर जाना है, जिसके बाद आपको View Once में भेजी गई तस्वीर देखने को मिलेगी। इस व्यू वन्स फोटो आप कभी इस तरह अपने फोन में देख सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language