comscore

Instagram Tips: भूल गए हैं इंस्टाग्राम का पासवर्ड? ऐसे करें पता

Instagram का पासवर्ड भूल जाना कोई बड़ी बात नहीं है। डिजिटल दौर में किसी भी ऐप का पासवर्ड भूल जाना एक समान्य बात है। इस ट्रिक से आप जान सकेंगे इंस्टाग्राम का सालों-साल पुराना पासवर्ड।

Published By: Manisha | Published: May 22, 2024, 09:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram का पासवर्ड आपने फोन में है सेव
  • सेटिंग्स में जाकर देख सकेंगे इंस्टाग्राम पासवर्ड
  • पासवर्ड रिसेट करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। पहले यह ऐप फोटो शेयरिंग के लिए जाना जाता था। हालांकि, Reels आने के बाद इसे फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप के तौर पर जाने लगा है। डिजिटल दौर में हमारे फोन में ऐप्स की भरमार होती है। ऐसे में किसी ऐप का पासवर्ड याद रखना किसी बड़े टास्क से कम नहीं है। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

वहीं, बात Instagram जैसे ऐप्स करें, तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो इसे लॉग-इन करने के बाद कभी लॉग-आउट करता हो। आमतौर पर एक बार ऐप लॉग-इन कर ली, तो उसे सालों-साल तक लॉग-आउट नहीं किया जाता। ऐसे में ऐप का पासवर्ड भूल जाना एक समान्य घटना है। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम ऐप का पासवर्ड भूल गए हैं, तो यह आर्टिकल आपकी ही मदद के लिए लिखा गया है। आज हम आपको एक आसान-सी ट्रिक यहां बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम ऐप का पासवर्ड आसानी से पा सकेंगे। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

Instagram पासवर्ड जानने के लिए फॉलो करें ये सभी स्टेप्स-

1. इंस्टाग्राम पासवर्ड जानने के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप की मदद नहीं लेनी होगी। आप सिंपल अपने फोन को उठाना है और Settings ओपन करनी है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

2. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करके Google ऑप्शन पर टैप करें।

3. यहां आपको Password Manager का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप कर दें।

4. इसके बाद नई विंडो में आपको Google Password Manager नाम का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।

5. यहां आपको वो सारी ऐप्स नजर आने लगेंगी, जिनके पासवर्ड आपने अपने Google अकाउंट में सेव किए हैं। अक्सर पासवर्ड क्रिएट करके लोग, उन्हें गूगल में सेव कर देते हैं। ऐसे में यह ट्रिक आपको अपना पुराना पासवर्ड पता करने में काफी मददगार साबित होगी।

6. आपको नीचे स्क्रोल-डाउन करके Instagram ऑप्शन पर जाना है।

7. यहां आप फिंगरप्रिंट स्कैन करके पासवर्ड को एक्सेस कर सकेंगे।

8. अगर आप अपने फोन में 1 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट भी चला रहे हैं, तो यहां आपको चारों अकाउंट्स के पासवर्ड मिल जाएंगे।

अगर आप नए फोन में लॉग-इन कर रहे हैं, तो यह ट्रिक आपके काफी काम आने वाली है। आप अपने गूगल अकाउंट के जरिए सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं बल्कि सभी ऐप्स का पासवर्ड यहां से ले सकते हैं।