comscore

WiFi Calling: बिना रिचार्ज के दोस्तों को फ्री में करें कॉल, काम की ट्रिक

WiFi Calling के जरिए यूजर्स वाई-फाई कनेक्शन के आधार पर कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। यह सुविधा Android और iPhone दोनों में मौजूद है। यहां जानें दोनों डिवाइस में कैसे करें वाई-फाई कॉलिंग को इनेबल।

Published By: Manisha | Published: Jun 16, 2024, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WiFi Calling के जरिए बिना रिचार्ज के कर सकेंगे कॉल
  • यह सुविधा Android और iPhone में मौजूद है
  • कमजोर वाई-फाई कनेक्शन के कॉलिंग में आ सकती है बाधा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WiFi Calling: क्या आप जानते हैं आप अपने फोन की सिम रिचार्ज कराए बिना भी शानदार कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। जी हां, फोन में WiFi Calling नाम का फीचर मिलता है। यह फीचर आपको वाई-फाई कनेक्शन के आधार पर कॉल करने की सुविधा देता है। आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन इस फीचर के साथ आते हैं। ऐसे में यदि आपके फोन नंबर पर कोई रिचार्ज एक्टिवेट न भी हो, तो आप इस फीचर की मदद से किसी को भी कॉल लगा सकते हैं। news और पढें: Geyser Buying Tips: क्या देखें, कौन-सी टैंक की कैपेसिटी चुनें किन बातों का रखें ध्यान, जानिए सब कुछ

ध्यान देने वाली बात यह है कि WiFi Calling का फायदा उठाने के लिए आपके पास एक मजबूत वाई-फाई कनेक्शन होना जरूरी है। अगर वाई-फाई नेटवर्क में थोड़ी-सी भी प्रोब्लम आती है, तो कॉल आसानी से कट जाएगी। आइए जानते हैं फोन में कैसे इनेबल करें WiFi Calling की सुविधा। news और पढें: iPhone में स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट कैसे लें, जानिए सबसे आसन तरीका

Android फोन में WiFi Calling कैसे करें शुरू

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। news और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में

2. इसके बाद Network and Internet ऑप्शन पर जाएं।

3. यहां आपको SIM Card and Mobile Network पर जाना होगा।

4. इसके बाद आपको अपने फोन में मौजूद सिम दिखेंगी।

5. आप जिस सिम से कॉल करते हैं, उस पर टैप कर दें।

6. अब यहां आपको स्क्रोल डाउन करके Wi-Fi Calling का ऑप्शन दिखेगा।

7. आपको WiFi Calling ऑप्शन का टॉगल ऑन कर देना है। इसके बाद आप आसानी से वाई-फाई कनेक्शन पर अपने दोस्तों को कॉल लगा सकेंगे।

iPhone फोन में WiFi Calling कैसे करें शुरू

1. iPhone में WiFi Calling के लिए भी आपको सबसे पहले Setting पर जाना होगा।

2. इसके बाद Phone पर जाएं।

3. यहां आपको Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा।

4. Wi-Fi Calling का टॉगल ऑन करके आप वाई-फाई कनेक्शन पर कॉल कर सकेंगे।

WiFi Calling के कई फायदे व नुकसान होते हैं। फायदों की बात करें, तो आप फोन में रिचार्ज न होने पर भी इस फीचर के जरिए कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। अच्छे वाई-फाई नेटवर्क में शानदार कॉलिंग क्वालिटी मिलती है। वहीं, नुकसान पर नजर डालें, तो यह सुविधा लिमिटेड होती है। आप वाई-फाई कॉलिंग का आनंद केवल उन्हीं जगहों पर ले सकते हैं, जहां अच्छा वाई-फाई कनेक्शन मिलता है। खराब कनेक्शन की वजह से कॉल बार-बार कट सकती है।