29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone पर भी चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जानें क्या है तरीका

यदि आप Apple iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस आसान ट्रिक का उपयोग करके एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 16, 2023, 02:08 PM IST

whatsapp

Story Highlights

  • WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।
  • एंड्रॉइड यूजर मॉडिफाइड ऐप के जरिए दो व्हाट्सऐप अकाउंट्स का यूज कर सकते हैं।
  • iPhone यूजर WhatsApp Plus, GB WhatsApp और दूसरे मॉडिफाइड व्हाट्सऐप ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं।

Apple iPhone सेफ्टी को तवज्जो देने वाले स्मार्टफोन खरीदारों के लिए एक पसंदीदा ऑप्शन है। Apple iPhones यूजर्स को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की परमीशन नहीं देते हैं। इसी वजह से आइफोन्स दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में अधिक सिक्योर डिवाइस हैं। Apple iPhone यूजर WhatsApp Plus, GB WhatsApp और दूसरे मॉडिफाइड व्हाट्सऐप ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं। इस वजह से आईफोन यूजर्स को एक ही डिवाइस पर कई अकाउन्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। चूंकि ज्यादातर स्मार्टफोन डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट करते हैं, इसलिए यूजर्स एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। बता दें व्हाट्सऐप आपको एक डिवाइस पर दो अकाउंट्स का इस्तेमाल करने की परमीशन नहीं देता है। हालांकि एंड्रॉइड यूजर मॉडिफाइड ऐप के जरिए दो व्हाट्सऐप अकाउंट्स का यूज कर सकते हैं। यूजर ऐप को क्लोन करके ‘डुअल व्हाट्सऐप’ फीचर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, लेकिन एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है।

TRENDING NOW

अगर आप Apple iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप कुछ साल पहले लॉन्च किए गए WhatsApp Business ऐप के जरिए एक साथ दो WhatsApp अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह काफी हद तक ऑरिजनल ऐप की तरह है लेकिन इसमें बिजनेस परपस यूजर्स के लिए कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स हैं। व्हाट्सऐप बिजनेस पर रजिस्ट्रेशन करना आसान है और यह आपको मूल व्हाट्सऐप एप के साथ छेड़छाड़ किए बिना दूसरे अकाउंट तक पहुंचने की परमीशन देता है। अगर आप WhatsApp और WhatsApp Business दोनों इंस्टॉल करते हैं, तो आप अपने Apple iPhone पर दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Business को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें

  • ऐप स्टोर के जरिए WhatsApp Business को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • ऐप ओपन करें फिर एग्री बटन पर टैप करें और कंटीन्यू बटन पर टैप करें।
  • अगले पेज में, दूसरे ऑप्शन पर टैप करें जो आपको एक अलग व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा।
  • अब वह नंबर एंट्र करें जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए अपने नंबर पर मिला OTT एंटर करें।
  • अपना नाम टाइप करें और अगले ऑप्शन में ‘नॉट ए बिजनेस’ चुनें।
  • अब Done पर टैप करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language