Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 19, 2024, 08:15 AM (IST)
Happy Raksha Bandhan 2024: आज यानी 19 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी सफलता के लिए प्रार्थना करती है। भाई भी अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है। अगर आप अपने घर से दूर हैं और अपनी बहन या फिर भाई को खास अंदाज में राखी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप WhatsApp का सहारा ले सकते हैं। और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर स्टिकर ऑप्शन मौजूद है, जिससे आप प्यारे-प्यारे राखी स्टिकर भेजकर हैप्पी रक्षाबंधन (Happy Rakshabandhan) विश कर सकते हैं। हम आपको इस खबर में व्हाट्सएप स्टीकर (WhatsApp Stickers) डाउनलोड करने से लेकर भेजने तक का पूरा तरीका नीचे बताएंगे। और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स
1. अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
2. ऐप में उस कॉन्टैक्ट की चैट को ओपन करें, जिसे आप रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं।
3. मैसेज बॉक्स के बगल में बने स्टिकर बटन पर क्लिक करें।
4. यहां पर + आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
5. इसके बाद स्क्रीन पर तीन विकल्प ALL Stickers, My Stickers और Discovers Stickers Apps नजर आएंगे। इनमें से तीसरे ऑप्शन पर टैप करें।
6. यहां आप रक्षाबंधन स्टिकर लिखकर सर्च करें।
7. आपको कई सारे स्टिकर मिलेंगे, जिनमें से अपनी पसंद के स्टिकर पैक को डाउनलोड करें।
8. फिर Add to WhatsApp करें।
9. इसके बाद स्टिकर आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा और व्हाट्सएप पर स्टिकर भेजकर हैप्पी राखी विश कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp में बिना गैलरी ओपन किए भेज पाएंगे फोटो और वीडियो, जल्द अपडेट होगा ऐप
अगर आप काम के सिलसिले से बाहर जा रहे हैं और आपके पास एक-एक करके शुभकामनाएं देना का समय नहीं है, तो आप व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर रक्षाबंधन विश कर सकते हैं। इसके लिए टैब सेक्शन में जाकर रक्षाबंधन की इमेज को स्टेटस के तौर पर लगा दें। इसके अलावा, आप GIF भेजकर भी हैप्पी राखी विश कर सकते हैं।