Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 30, 2023, 03:27 PM (IST)
Google Pay पर दोस्तों व परिवारवालों को पैसे भेजने से लेकर UPI पेमेंट करने तक, कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। ऐसा ही एक फीचर गूगल पे लेकर आता है, जिसके जरिए आप किसी एक बिल को कई लोगों के बीच स्प्लिट कर सकते हैं। यह है गूगल पे का ‘Split Bills’ फीचर। इस फीचर की मदद से आप दोस्तों के बीच किसी ट्रिप या फिर रेस्टोरेंट के बिल को बराबर बांट सकते हैं। ऐसे में सभी लोग अपने-अपने हिस्से की पेमेंट गूगल पे से कर सकते हैं। इसके लिए किसी एक शख्स को पूरा बिल भरने की जरूरत नहीं होगी। और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
ध्यान देने वाली बात यह है कि Google Pay के ‘Split Bills’ फीचर का फायदा उठाने के लिए सभी सदस्यों के पास गूगल पे ऐप होना जरूरी है। अगर आपके सभी दोस्तों के पास गूगल पे ऐप मौजूद है, तो आप स्प्लिट बिल का इस्तेमाल करके एक बिल को सभी लोगों में बराबर बांट सकते हैं। आइए जानते हैं इसका तरीका- और पढें: Google Pay से CIBIL स्कोर फ्री में ऐसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस
पहला स्टेप- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन करें। और पढें: Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से UPI के लिए नए नियम लागू
दूसरा स्टेप- ऐप में अब आपको वो कॉन्टेक्ट्स चुनने होंगे, जिनके बीच आप बिल स्प्लिट करना चाहते हैं। इसके बाद सभी का एक ग्रुप बना लें।
तीसरा स्टेप- अब आपको यहां नीचे की तरफ Split एक्सपेंस फीचर दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
चौथा स्टेप- अब बिल का अमाउंट लिखकर एंटर कर दें।
पांचवा स्टेप- इसके बाद बिल का बराबर अमाउंट सभी दोस्तों के सामने नजर आने लगेगा।
छठा स्टेप- अब आप ‘Send Request’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस तरह आप बिना कैलक्यूलेटर की मदद से Google Pay पर बिल को स्प्लिट कर सकेंगे।
Google Pay ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए RuPay credit card बेस्ड UPI पेमेंट सुविधा शुरू की है। इस नई सुविधा के जरिए अब यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट कर सकेंगे। बता दें, इससे पहले गूगल पे पर डेबिट कार्ड से पेमेंट करने की ही सुविधा ही उपलब्ध थी। गूगल पे ने National Payments Corporation of India (NCPI) की साझेदारी में यह नया अपडेट सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। ध्यान देन वाली बात यह है कि फिलहाल, यह सुविधा RuPay क्रेडिट कार्ड को ही सपोर्ट करती है।