comscore

हर कोई नहीं देख पाएगा आपकी Facebook Story और न कर पाएगा शेयर, जानें कैसे

Facebook Stories के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं। यूजर्स जिसे चाहें उसे अपनी स्टोरी दिखा सकते हैं। साथ ही वे सेटिंग मे बदलाव करके दूसरों को उनकी स्टोरी शेयर करने से भी रोक सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 05, 2023, 12:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook Stories के लिए सेटिंग में चार सेक्शन मिलते हैं।
  • म्यूट स्टोरी को भी सेटिंग में जाकर देख सकते हैं।
  • सेटिंग में यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि किसको अपनी स्टोरी दिखाना चाहते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facbook अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई सिक्योरिटी और सेफ्टी फीचर ऑफर करता है। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स अपने अकाउंट को लॉक भी कर सकते हैं, जिससे सिर्फ उनके दोस्त ही उनके द्नारा शेयर किए गए पोस्ट, रील्स और वीडियो आदि देख पाएंगे। हालांकि, पब्लिक प्रोफाइल होने पर भी यूजर्स कई प्राइवेसी फीचर्स के जरिए अपनी रील्स, पोस्ट और स्टोरीज को सभी फेसबुक यूजर्स से छिपा सकते हैं। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

सेटिंग में Facebook Stories के लिए कई ऐसे ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें इनेबल करके आप अपनी स्टोरी को सभी से छिपा सकते हैं। साथ ही अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई आपकी स्टोरीज को शेयर कर पाए तो इसे लिए सेटिंग में बदलाव करके रोका जा सकता है। आज यहां फेसबुक स्टोरीज के लिए मिलने वाले प्राइवेसी ऑप्शन के बारे में बताया जा रहा है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

Facebook Stories Privacy Feature

Facebook Stories के लिए सेटिंग में Story Privacy, Sharing Option, Story Archive और Stories you have Muted का ऑप्शन होता है। इनके अंदर फेसबुक अकाउंट के लिए स्टोरीज की कई सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

स्टोरी की प्राइवेसी में ऐसे करें बदलाव

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में फेसबुक ऐप ओपन करें। फिर राइट साइड में सबसे नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।
  • अब राइट साइड में सबसे ऊपर सेटिंग के आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Audience and Visibilty सेक्शन में स्टोरीज पर क्लिक कर दें।
  • अब चार सेक्शन Story Privacy, Sharing Option, Story Archive और Stories you have Muted मिलेंगे।
  • प्राइवेसी में बदलाव करने के लिए Story Privacy पर क्लिक करें। अब यहां चार ऑप्शन Public, friends, Custom और Hide Story From होंगे।
  • अगर सभी लोगों को अपनी स्टोरी दिखाना चाहते हैं तो Public पर क्लिक करें।
  • केवल दोस्तों के लिए Friends को और चुनिंदा लोगों से स्टोरी छिपाने के लिए Hide Story From और चुनिंदा लोगों को दिखाने के लिए Custom ऑप्शन सिलेक्ट कर लें।

हर कोई शेयर नहीं कर पाएगा आपकी स्टोरी

Sharing Options पर क्लिक करके आप स्टोरी शेयर करने से संबंधित बदलाव कर सकते हैं।

  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्टोरी को कई भी अपनी स्टोरी के तौर पर शेयर न कर पाए तो Story Sharing पर क्लिक करें। यहां सबसे पहले सेक्शन इसके लिए ही है।
  • यहां इसके लिए Allow और don’t allow का ऑप्शन मिलेगा। आपको Don’t Allow पर क्लिक करना होगा।

अर्काइव सेक्शन में स्टोरी सेव करने के लिए चुनें यह

24 घंटे के बाद स्टोरी हट जाने के बाद भी अगर आप उन्हें कहीं सेव करके रखना चाहते हैं तो स्टोरी को अर्काइव कर सकते हैं।

  • इसके लिए archive story पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक Save to Archive का ऑप्शन होगा।
  • इसे इनेबल करने से आपकी स्टोरीज अर्काइव के तौर पर सेव होती रहेंगी।

यहां दिखेंगी म्यूट की गईं स्टोरी

जिस स्टोरी को आपने Mute या unmute किया होगा। स्टोरीन सेक्शन के सबसे लास्ट ऑप्शन Stories you have Muted में जाकर आपके द्नारा म्यूट और अनम्यूट की गईं स्टोरीज दिखाई देंगी।