Facbook अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई सिक्योरिटी और सेफ्टी फीचर ऑफर करता है। लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स अपने अकाउंट को लॉक भी कर सकते हैं, जिससे सिर्फ उनके दोस्त ही उनके द्नारा शेयर किए गए पोस्ट, रील्स और वीडियो आदि देख पाएंगे। हालांकि, पब्लिक प्रोफाइल होने पर भी यूजर्स कई प्राइवेसी फीचर्स के जरिए अपनी रील्स, पोस्ट और स्टोरीज को सभी फेसबुक यूजर्स से छिपा सकते हैं।
सेटिंग में Facebook Stories के लिए कई ऐसे ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें इनेबल करके आप अपनी स्टोरी को सभी से छिपा सकते हैं। साथ ही अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई आपकी स्टोरीज को शेयर कर पाए तो इसे लिए सेटिंग में बदलाव करके रोका जा सकता है। आज यहां फेसबुक स्टोरीज के लिए मिलने वाले प्राइवेसी ऑप्शन के बारे में बताया जा रहा है। आइये, जानते हैं।
Facebook Stories के लिए सेटिंग में Story Privacy, Sharing Option, Story Archive और Stories you have Muted का ऑप्शन होता है। इनके अंदर फेसबुक अकाउंट के लिए स्टोरीज की कई सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है।
Sharing Options पर क्लिक करके आप स्टोरी शेयर करने से संबंधित बदलाव कर सकते हैं।
24 घंटे के बाद स्टोरी हट जाने के बाद भी अगर आप उन्हें कहीं सेव करके रखना चाहते हैं तो स्टोरी को अर्काइव कर सकते हैं।
जिस स्टोरी को आपने Mute या unmute किया होगा। स्टोरीन सेक्शन के सबसे लास्ट ऑप्शन Stories you have Muted में जाकर आपके द्नारा म्यूट और अनम्यूट की गईं स्टोरीज दिखाई देंगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language