comscore
News

Instagram Reels को फेसबुक पर कैसे करें शेयर? जानें पूरा तरीका

Instagram Reels पर व्यूज बढ़ाने का सबसे शानदार तरीका इसको Facebook पर शेयर करना है। जाने कैसे फेसबुक पर शेयर करें रील्स वीडियो।

  • Published: May 26, 2023 2:07 PM IST

Highlights

  • Instagram Reels का क्रेज यूजर्स के बीच लगातार बढ़ रहा है
  • रील्स मनोरंजन के साथ-साथ बन गया कमाई का जरिया
  • फेसबुक पर शेयर करने से बढ़ सकते हैं रील्स पर व्यूज
Instagram


TikTok के बाद से ही भारत में शॉर्ट वीडियो का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। टिकटॉक भले ही बैन हो गया हो, लेकिन अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने अपने अलग शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट फीचर पेश कर दिए हैं। इनमें Instagram, Facebook व Youtube आदि शामिल है। आज के समय में यूजर्स के बीच Instagram का Reels फीचर काफी फेमस हो गया है। इस फीचर से न केवल लोगों का मनोरंजन होता है, बल्कि यह यूजर्स की कमाई का जरिया भी बन गया है। रील्स पर आने वाले व्यू से क्रिएट अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं। Also Read - फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Facebook पर शेयर करना चाहते हैं Instagram Reels, फॉलो करें यह आसान तरीका

अगर आप भी Instagram Reels बनाने के शौकिन है और अब रील्स के जरिए कमाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। दरअसल, रील्स के जरिए तभी कमाई होती है, जब उस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज प्राप्त होते हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज बढ़ाने का सबसे शानदार तरीका इसको Facebook पर शेयर करना है। जब आप अपनी रील्स को इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक पर भी शेयर करते हैं, तो दो प्लेटफॉर्म मिलकर एक रील्स पर बड़ी संख्या में व्यूवर्स को आकर्षित करते हैं। इससे आपकी रील्स के वायरल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

आइए जानते हैं कैसे करें Instagram Reels को Facebook पर शेयर-

पहला स्टेप- सबसे पहले Instagram App को अपने स्मार्टफोन या फिर टैब में ओपन करें।

दूसरा स्टेप- अब Reels सेक्शन में जाकर देखें कि कौन-सी रील्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है।

तीसरा स्टेप- ट्रेंड फॉलो करके रील्स बनाने से इसकी Reach ज्यादा बढ़ने की संभावना होती है।

चौथा स्टेप- अब अपनी Reel रिकॉर्ड करें।

पांचवा स्टेप- रील बनने के बाद Next पर क्लिक करें।

छठा स्टेप- यहां रील कैप्शन डालने के बाद आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन नजर आएगा।

सातवां स्टेप- इस ऑप्शन में Reels को Facebook पर शेयर करने के लिए एक टॉगल दिया जाएगा।

आठवां स्टेप- आपको बस यह टॉगल ऑन कर देना है।

नौवा स्टेप- अब रील को शेयर कर दें।

दसवां स्टेप- अब अपना फेसबुक ओपन करें, यहां आपको इंस्टाग्राम की रील्स पब्लिश हुई दिख जाएगी।

Instagram Reels के तीन नए एडिटिंग टूल-

Instagram ने हाल में Reels के लिए नए एडिटिंग टूल पेश किए हैं। इसमें Spilt, Replace और Speed शामिल हैं। ये फीचर्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर तरीके से रील एडिट करने की सुविधा देते हैं और वे ऐप से बाहर आए बिना ही उसे शेयर भी कर सकते हैं। यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।

  • Published Date: May 26, 2023 2:07 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.