Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 27, 2023, 02:07 PM (IST)
Facebook लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में इसका यूज किया जाता है। फेसबुक में कई सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर मिलते हैं। यूजर्स अकाउंट बनाने के बाद भी अपनी प्रोफाइल को और भी मजेदार बनाने और सेफ रखने के लिए सेटिंग में कई बदलाव कर सकते हैं अकाउंट बनाते समय कई बार जल्दबाजी में यूजर कोई भी नाम रख लेते हैं। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
बाद में बाकी प्रोफाइल के आकर्षित नामों को देखकर उन्हें भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल के लिए एक अलग और यूनिक नाम रखने का विचार आता है। ऐसे यूजर्स को Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सेटिंग में जाकर अपना प्रोफाइल नाम बदलने की सुविधा देता है। अगर आप भी अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम बदलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
कोई भी ब्राउजर या मोबाइल ऐप दोनों से फेसबुक पर अपना नाम बदल सकते हैं। यह सुविधा दोनों पर उपलब्ध है। साथ ही, यह भी ध्यान रखें आप 60 दिन में एक बार भी नाम बदल सकते हैं। इसका मतलब है कि सोच समझकर नाम सिलेक्ट करें, क्योंकि उसके 60 बाद ही आप उसका फिर से बदल पाएंगे। और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज
इसी तरह मोबाइल डिवाइस से भी प्रोफाइल नाम बदल सकते हैं।