comscore

Facebook पर बदलना चाहते हैं अपना नाम, जानें सबसे आसान तरीका

Facebook प्रोफाइल नाम बदलने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग में जाकर आप अपनी सुविधा के अनुसार नाम बदल सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 27, 2023, 02:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook प्रोफाइल नाम बदलने का ऑप्शन मिलता है।
  • इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा।
  • ब्राउजर और ऐप दोनों से ऐसा किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में इसका यूज किया जाता है। फेसबुक में कई सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर मिलते हैं। यूजर्स अकाउंट बनाने के बाद भी अपनी प्रोफाइल को और भी मजेदार बनाने और सेफ रखने के लिए सेटिंग में कई बदलाव कर सकते हैं अकाउंट बनाते समय कई बार जल्दबाजी में यूजर कोई भी नाम रख लेते हैं। news और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete

बाद में बाकी प्रोफाइल के आकर्षित नामों को देखकर उन्हें भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल के लिए एक अलग और यूनिक नाम रखने का विचार आता है। ऐसे यूजर्स को Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सेटिंग में जाकर अपना प्रोफाइल नाम बदलने की सुविधा देता है। अगर आप भी अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम बदलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। news और पढें: Facebook Messenger का Desktop App बंद, अब केवल वेब से होगी मैसेजिंग

Facebook पर ऐसे बदलें अपना नाम

कोई भी ब्राउजर या मोबाइल ऐप दोनों से फेसबुक पर अपना नाम बदल सकते हैं। यह सुविधा दोनों पर उपलब्ध है। साथ ही, यह भी ध्यान रखें आप 60 दिन में एक बार भी नाम बदल सकते हैं। इसका मतलब है कि सोच समझकर नाम सिलेक्ट करें, क्योंकि उसके 60 बाद ही आप उसका फिर से बदल पाएंगे। news और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया

ब्राउजर के लिए अपनाएं यह तरीका

  • सबसे पहले आपको Facebook अकाउंट में लॉग इन करें। उसके बाद लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब आपको Settings and Privacy पर क्लिक करना होगा।
  • फिर Settings पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में आपको Accounts Center पर क्लिक करना होगा।
  • फिर See More ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब स्क्रीन पर आपको प्रोफाइल्स सेक्शन में
  • आपको प्रोफाइल नाम लिखा दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी सारी पर्सनल जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • फिर Name पर क्लिक कर दें। यहां आप फर्स्ट नाम, मिडल नाम और सर नेम बदल सकते हैं।

इसी तरह मोबाइल डिवाइस से भी प्रोफाइल नाम बदल सकते हैं।

  • सबसे पहले मोबाइल ऐप ओपन करके मेनु आइकन पर क्लिक कर दें।
  • फिर सेटिंग में जाएं। अब Accounts Center सेक्शन में जाकर See More in Accounts Center पर क्लिक करें।
  • Accounts Center में आपके ब्राउजर की तरह नाम एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा।
    यहां से आप अपना नाम बदल सकते हैं।