
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Amazon ने पिछले महीने अपने प्राइम मेंबरशिप प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने मंथली और क्वार्टरली पैक की कीमत बढ़ाई थी। हालांकि, Amazon Prime के एनुअल प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ था। अब कंपनी प्राइम मेंबरशिप प्लान पर बड़ा ऑफर दे रही है। अमेजन युवाओं के लिए Prime youth ऑफर लेकर आया है। इसमें एक साल की प्राइम मेंबरशिप खरीदने पर 750 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Amazon अभी दो ऑप्शन दे रहा है। या तो प्राइम मेंबरशिप का 30 दिन का फ्री ट्रायल लें या 50% कैशबैक ऑफर अपनाएं। यदि आप फ्री प्राइम मेंबरशिप चुनते हैं तो फ्री ट्रायल के बाद आपसे 1,499 रुपये चार्ज किए जाएंगे। हालांकि, युवाओं को 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
इस ऑफर के लिए युवा की आयु 18-24 साल के बीच होनी चाहिए। ऑफर का लाभ प्राइम ज्वाइन करने के 15 दिनों के भीतर युवा की आयु वेरीफाई करने के बाद उठाया जा सकेगा।
ध्यान रखें कि अमेजन आपकी आयु को KYC दस्तावेजों द्वारा वेरीफाई करेगा, जो आपने डिलीवरी के समय जमा किए होंगे। इसका मतलब है कि आप वेरिफिकेशन करने के लिए किसी अन्य दस्तावेज का यूज नहीं कर सकते हैं।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप भारत में उपलब्ध सबसे लोकप्रिय सब्सक्रिप्शन ऑफर में से एक है। खरीदारी के साथ-साथ यह यूजर को अमेजन प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, ऑडिबल और बहुत कुछ पर कंटेट देखने की सुविधा देता है। प्राइम मेंबर 499 रुपये के तहत किसी भी प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी पाते हैं।
इसका मतलब है कि उनसे डिलीवरी चार्ज नहीं लगता है। यह बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 दिन की डिलीवरी भी ऑफर करता है। यूजर्स को हाल ही में लॉन्च हुए प्राइम गेमिंग का भी एक्सेस मिलेगा। साथ ही, अमेजन पर आने वाले सेल भी प्राइम मेंबर के लिए एक दिन पहले शुरू हो जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language