Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2026, 10:28 AM (IST)
WhatsApp ने दुनियाभर में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और डेटा लीक को ध्यान में रखकर नया सिक्योरिटी फीचर रोलआउट किया है। इस सुविधा का नाम Strict Account Setting है। इसके एक्टिव होने से यूजर्स की प्राइवेसी बरकार रहेगी और कोई भी उनके निजी डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा। कंपनी का मानना है कि इस फीचर से प्लेटफॉर्म बेहतर होने के साथ अधिक सिक्योर हो जाएगा। साथ ही, यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
WhatsApp के अनुसार, Strict Account Settings एक एडवांस सिक्योरिटी फीचर है, जिसे आप खुद कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी खूबी है कि यह व्हाट्सएप अकाउंट के इंटरऐक्शन पर लिमिट लगा देता है। इसके ऑन होने पर अननोन मैसेज और कॉल पर रोक लगती है और कोई भी आपकी मर्जी के बिना ग्रुप में एड नहीं कर सकता है। यह जोखिम भरी मीडिया फाइलों को यूजर तक पहुंचने से रोकता है। फिलहाल, इस सुविधा को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा। और पढें: Republic Day 2026: पुराने नहीं, WhatsApp पर खुद बनाकर भेजें नए गणतंत्र दिवस स्पेशल स्टिकर्स, जानें कैसे
स्टेप 1. अपने प्राइमरी डिवाइस में व्हाट्सएप ओपन कर लीजिए।
स्टेप 2. ऐप की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 3. अब प्राइवेसी सेक्शन मं जाएं। नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
स्टेप 4. यहां आपको एडवांस ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप कीजिए।
स्टेप 5. आपको Strict Account Settings सेक्शन मिलेगा, उस पर टैप करिए।
स्टेप 6. टॉगल दबाकर फीचर ऑन कर दें।
1. अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन करके सेटिंग में जाएं।
2. प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करके एडवांस्ड सेक्शन में जाएं।
3. Strict Account Settings दबाकर उस टॉगल को बंद कर दें।
4. इस तरह यह फीचर बंद हो जाएगा।
नोट : व्हाट्सएप का नया फीचर मोबाइल यूजर्स के लिए है। इस फंक्शन का सपोर्ट व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप ऐप में नहीं दिया गया है।
आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप नए फीचर रिलीज करने के अलावा कई फंक्शन पर काम कर रहा है। इनमें से एक पैरेंटल कंट्रोल फीचर है। इस सुविधा के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे और लिमिटेशन तय कर पाएंगे। इससे बच्चें केवल उन ही लोगों से चैट कर पाएंगे, जिन्हें माता-पिता ने अनुमति दी है।
इस फीचर को टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। जल्द ही इसे सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। यह जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली WABetaInfo की एक रिपोर्ट से मिली है।