Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 13, 2023, 10:06 AM (IST)
Image: Jio
Reliance Jio ने Valentine’s Day की अहमियत को समझते हुए एक नए ऑफर की शुरुआत की है। वेलेंटाइन डे अब कुछ दिनों की दूरी पर है। जियो के इस ऑफर में यूजर्स को इंटरनेट डाटा, गिफ्ट पर डिस्काउंट और फूड ऑर्डर में सहूलियत मिलने जा रही है। आइए जियो के Valentine’s Day ऑफर के बारे में जान लेते हैं। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
जियो के इस वेलेंटाइन ऑफर में कुल 4 बेनेफिट्स मिलेंगे। इसमें एक 12GB 4G इंटरनेट डाटा है। फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये का ऑफ मिलेगा और उसके लिए Ixigo पर यूजर्स को 4,500 रुपये से अधिक की बुकिंग करनी होगी। Ferns और Petals से कम से कम 799 रुपये का ऑर्डर करने पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, McDonald पर 199 रुपये से अधिक का ऑर्डर करने पर 105 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
Jio के Valentine’s Day offer के तहत मिलने वाले 12Gb 4G इंटरनेट डाटा को क्लेम करने के लिए यूजर्स को MyJio app पर जाकर वाउचर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक्स्ट्रा डाटा ऑटोमैटिक मौजूदा प्लान में शामिल हो जाएगा। और पढें: Jio का नया मात्र 100 रुपये का प्लान, डेटा के साथ JioHotstar OTT मिल रहा बिल्कुल FREE
फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये का डिस्काउंट पाने के लिए यूजर्स को MyJio app के अंदर Coupons and Winnings के टैब पर क्लिक करना होगा और उसके बाद कूपन की डिटेल्स नजर आने लगेगी और फिर Ixigo app पर उसे रिडीम करना होगा। Ferns and Petals के कूपन भी माय जियो ऐप में नजर आएंगे।
McDonald offer का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को माय जियो ऐप के अंदर दिए गए कूपन एंड विन्स कैटेगरी में कूपन मिलेंगे। 200 रुपये से अधिक का ऑर्डर करते हैं तो उसे मुफ्त McAloo Tikki या एक Chicken Kebab burger मिल सकता है, जिसकी कीमत 105 रुपये है।
Reliance Jio Valentine Day का ऑफर सिर्फ चुनिंदा रिचार्ज पर ही मौजूद है। यह रिचार्ज 249 रुपये, 899 रुपये और 2999 रुपये के हैं। यह फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने 10 फरवरी या उसके बाद इन रिचार्ज को कराया है। यह बेनेफिट्स रिचार्ज के 72 घंटे के बाद शामिल होंगे और 30 दिनों तक चलेंगे।