comscore

Jio का धाकड़ प्लान, रोज 2GB डेटा के साथ फ्री में मिलेगा Disney+ Hotstar

Jio का एक ऐसा रिचार्ज प्लान है, जिसमें मनोरंजन के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा, पैक में रोज 2GB डेटा भी मिल रहा है। इतना ही नहीं पैक में फ्री वॉइस कॉलिंग भी दी जा रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 18, 2024, 12:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio देश की दिग्गज प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास मौजूदा वक्त में हर रेंज के रिचार्ज प्लान्स हैं। इन सभी प्रीपेड पैक में यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और SMS दिए जा रहे हैं। इनमें कई ऐसे प्लान भी हैं। इनमें जियो टीवी (Jio TV) जैसे प्रीमियम ऐप के साथ OTT का एक्सेस भी मुफ्त में दिया जा रहा है। हम आपको यहां इन ही में से एक 949 रुपये वाले प्रीपेड प्लान और उसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए, जानते हैं… news और पढें: Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 दिसंबर से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान

Jio Plan

टेलीकॉम कंपनी जियो का 949 रुपये वाला प्लान बेहद खास है। इस पैक में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए डेली 2GB डेटा दिया जा रहा है। यदि यूजर्स समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो उन्हें 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में 100SMS मिल रहे हैं। घंटों दोस्तों और परिवार के लोगों से बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

अन्य डिटेल

इस प्रीपेड प्लान को ऑप्ट करने वाले यूजर्स मुफ्त में जियो टीवी (Jio TV), जियो सिनेमा (Jio Cinema) और जियो क्लाउड (Jio Cloud) का एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही पैक में 3 महीने के लिए पॉपुलर Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 84 दिन की है। news और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी

कहां से करें रिचार्ज

जियो के इस शानदार रिचार्ज प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर रिचार्ज किया जा सकता है। इसमें उपयुक्त यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।

लॉन्च किया सस्ता प्लान

जियो ने हाल ही में 11 रुपये वाला सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। यह एक डेटा वाउचर है। इसका इस्तेमाल मौजूदा प्लान के साथ किया जा सकता है। इसमें 10GB डेटा दिया जा रहा है, लेकिन कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स नहीं मिल रहे हैं।