comscore

Jio के इस प्लान में 12 से ज्यादा OTT ऐप्स मिल रहे Free, डेली 2GB डेटा और कॉलिंग भी

Jio के पास 500 रुपये से कम का एक प्लान है, जो OTT लवर्स के लिए है। इसमें 10 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इसमें रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 29, 2024, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio के पोर्टफोलियो में अलग-अलग प्रकार के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन प्लान में सुपर फास्ट डेटा और फ्री कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इनमें से एक ऐसा रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें एक साथ 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, रोजाना 1.5GB से ज्यादा डेटा भी मिल रहा है। अगर आप ओटीटी लवर हैं, लेकिन अलग से मेंबरशिप नहीं लेना चाहते हैं, तो यह प्रीपेड पैक आपके लिए है। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में… news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio Plan

जियो का यह प्लान ओटीटी चाहने वालों के लिए है। इस रिचार्ज पैक की कीमत 448 रुपये है। इस पैक में घंटों बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100 SMS भी मिल रहे हैं। news और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी

मुफ्त में मिल रहा इन OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

  • Sony LIV
  • ZEE5
  • JioCinema Premium
  • Lionsgate Play
  • Discovery+
  • Sun NXT
  • Kanchha Lannka
  • Planet Marathi
  • Chaupal
  • Hoichoi
  • FanCode

आर्टिकल में ऊपर बताए गए ओटीटी ऐप्स के अलावा जियो के रिचार्ज प्लान में जियो टीवी (Jio TV) और जियो क्लाउड (Jio Cloud) का एक्सेस भी मुफ्त में दिया जा रहा है। news और पढें: Jio का नया मात्र 100 रुपये का प्लान, डेटा के साथ JioHotstar OTT मिल रहा बिल्कुल FREE

कहां से करें रिचार्ज

टेलीकॉम कंपनी जियो का यह रिचार्ज प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन दोनों प्लेटफॉर्म से प्रीपेड प्लान को रिचार्ज कराया जा सकता है।

हाल में पेश किया यह ऑफर

जियो ने हाल ही में दिवाली के खास अवसर को ध्यान में रखकर ऑफर पेश किया था। इसके तहत 899 रुपये और 3599 वाले प्लान को रिचार्ज करने पर EaseMyTrip की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट और Ajio ऐप पर 999 रुपये या इससे ऊपर की शॉपिंग पर 200 रुपये का ऑफ मिल रहा है। यही नहीं Swiggy पर 150 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।