03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL यूजर्स की मौज, 200 से कम में रोज मिलेगा 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के पास 200 रुपये से कम का खास प्रीपेड प्लान है। इसमें रोज 2GB डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 03, 2025, 11:19 AM IST

bsnl

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) पिछले काफी समय से एक्टिव है और अपने यूजर्स के लिए काफी संख्या नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर चुका है। इस कारण अब पोर्टफोलियो में प्लान की संख्या बहुत बढ़ गई है। इससे यूजर्स के लिए सही प्लान को चयन करना मुश्किल हो गया है। यदि आप बीएसएनएल के यूजर हैं और अपने लिए किफायती प्लान खोज रहे हैं, तो यह खबर आपके मतलब की है। यहां 200 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान के बारे में बताया गया है, जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ हर दिन 1GB से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है।

BSNL 199 Recharge Plan

बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 199 रुपये है। यह रिचार्ज प्लान हर सर्किल में एक्टिव है। इस पैक में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें रोज 100 SMS मिल रहे हैं। इसके साथ डेली 2GB डेटा दिया जा रहा है। यही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर की जा रही है।

कब जारी रहेगा प्लान

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैधता दी जा रही है। यानी कि यह 28 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान डेटा व कॉलिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रीपेड पैक ग्राहकों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट है।

पिछले महीने उतारे एंटरटेनमेंट प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले महीने यानी अगस्त में अपने यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट प्लान को उतारा था। इन प्लान की कीमत 28 रुपये से शुरू होती है। इन प्लान्स में 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इनमें Lionsgate Play, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Nammflix, Gujari और Friday जैसे ऐप शामिल हैं।

TRENDING NOW

इन ओटीटी ऐप के अलावा 450 से अधिक लाइव टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि, इन प्लान में डेटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट नहीं मिल रहे हैं। इन प्लान को खासतौर पर यूजर्स के मनोरंजन के लिए तौर पर लाया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language