Airtel कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया और सस्ता रिचार्ज प्लान शामिल कर लिया है। दरअसल, यह कंपनी का नया डेटा पैक है, जिसके कंपनी ने महज 30 रुपये से भी कम की कीमत में पेश किया है। यह प्लान यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा का एक्सेस देगा। हालांकि, इस प्लान को शॉर्ट-टर्म की जरूरत को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। यह प्लान उन यूजर्स के काम आएगा, जिन्हें ज्यादा डेटा वॉल्यूम की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में वह कम खर्च कर एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत को पूरा कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस नए प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले डेटा बेनेफिट्स की डिटेल्स। Also Read - Airtel ने लॉन्च किया सस्ता 49 रुपये वाला प्लान, 6GB डेटा के साथ मिलेगा ये सब
Bharti Airtel के इस नए प्लान की कीमत महज 29 रुपये है। कंपनी का यह नया डेटा प्लान वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो 1 दिन की वैलिडिटी वाला यह डेटा पैक यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा प्रोवाइड करेगा। Also Read - Airtel ने 599 रुपये का Platinum family प्लान किया लॉन्च, एक प्लान में 9 लोगों की होगी मौज
डेटा और वैलिडिटी के अलावा इस 29 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलेगी। इस पैक में न ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है और न ही डेली एसएमएस। जैसे कि हमन बताया यह प्लान यूजर्स की एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत को पूरा करने के लिए पेश किया है, जिसमें उन्हें 29 रुपये में 2GB डेटा प्राप्त होगा। अगर आप 1GB या फिर 2GB वाला डेली डेटा वाला प्लान लिया हुआ है और किसी दिन डेटा कोटा खत्म हो गया, तो आप 29 रुपये का यह टॉप-अप प्लान एक्टिवेट करा कर एक्स्ट्रा 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। Also Read - Jio Vs Airtel : मोबाइल डेटा खत्म होने की नहीं होगी टेंशन, जानें सस्ते 3GB डेली डेटा प्लान
Airtel के डेटा प्लान
बता दें, यह कंपनी का पहला सस्ता डेटा प्लान नहीं है। इसके अलावा भी एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई डेटा प्लान्स शामिल हैं। इसमें सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत 19 रुपये है। इस प्लान में आपको 1GB डेटा 1 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
29 रुपये के बाद आपको एक 58 रुपये का रिचार्ज प्लान मिलेगा। यह प्लान आपको 3GB डेटा का एक्सेस देगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि एयरटेल के इस प्लान में आपको किसी प्रकार की वैलिडिटी नहीं मिलेगी। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को चलाने के लिए आपको एक अन्य बेस प्लान की आवश्यकता होगी। इसी तरह एक 65 रुपये का प्लान आता है, जिसमें बिना वैलिडिटी के 4GB डेटा मिलता है।
अगर आपको लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा बेनेफिट चाहिए, तो आप 155 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। यह प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेा प्रोवाइड करता है। वहीं, एक 179 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा मिलता है।