comscore
05 Dec, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Airtel का गजब रिचार्ज प्लान, एक-साथ मिलेगा 15 OTT बेनेफिट्स का सब्सक्रिप्शन

Airtel कंपनी 500 रुपये से कम की कीमत में धाकड़ प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट्स के साथ 15 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Edited By: Manisha

Published: Oct 25, 2023, 05:28 PM IST

Story Highlights

  • Airtel के प्लान की कीमत 500 रुपये से कम की है
  • इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलेगा
  • इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है

Airtel कंपनी अपने महंगे रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। हालांकि, एयरटेल कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए प्लान्स में एक से बढ़कर एक बेनेफिट्स प्रोवाइड करती हैं। ऐसे ही एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। एयरटेल का यह बजट-फ्रेंडली प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली SMS के साथ-साथ फ्री OTT ऐप्स के बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। खास बात यह है कि इस प्लान में 1 या फिर 2 नहीं बल्कि एक-साथ 15 OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो आपको अलग हर ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। आप एयरटेल के एक रिचार्ज में 15 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स।

Airtel के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 499 रुपये है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल के इस 500 रुपये से कम के प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको कुल मिलाकर 84GB डेटा बेनेफिट देता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल है। इसके साथ-साथ प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है।

OTT बेनेफिट्स

एयरटेल का यह मनोरंजन के लिए भी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है। एयरटेल 499 रुपये वाला यह प्लान Airtel Xstream Play बेनेफिट प्रोवाइड करता है। इस बेनेफिट के साथ यूजर्स को एक-साथ 15 से ज्यादा ओटीटी बेनेफिट्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। इसमें SonyLIV, Erosnow जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ 3 महीने तक का Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है।

एक्स्ट्रा बेनेफिट्स

अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें Unlimited 5G डेटा, Apollo 24|7 Circle, Free Hellotunes, Wynk Music Free आदि शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

Airtel

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language