19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Airtel के शानदार रिचार्ज प्लान, डेली 2GB डेटा के साथ मिलेगा OTT बिल्कुल Free

Airtel यूजर्स के लिए यह खबर खास है, क्योंकि हम यहां दो ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 2GB डेटा रोजाना मिल रहा है। साथ ही, OTT का एक्सेस भी मुफ्त में दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 05, 2024, 10:21 AM IST

Airtel

Story Highlights

  • Airtel के पास दो धाकड़ प्लान हैं
  • इन प्रीपेड प्लान्स में रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है
  • इनमें OTT का बेनेफिट भी मुफ्त में मिल रहा है

Airtel देश की दूसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में हर तरह के प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें अनलिमिटेड 5G डेटा और असीमित कॉलिंग दी जा रही है। यही नहीं रिचार्ज प्लान्स में OTT और प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है। हम आपको यहां टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे। इनमें आपको 2GB डेटा और ओटीटी का बेनेफिट मुफ्त में मिलेगा।

Airtel 839 Plan

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसमें 20 से ज्यादा OTT का एक्सेस फ्री में मिल रहा है। इसमें Sony Liv, hoichoi, Eros Now और ManoramaMax जैसे ऐप शामिल हैं। इसके अलावा, प्रीपेड पैक में Apollo 24/7, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून का एक्सेस मिल रहा है। इस पैक की समय सीमा 84 दिन की है।

Airtel 869 Plan

एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान प्रीमियम कैटेगरी में आता है। इस पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इस पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, पैक में 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्लान में फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मुफ्त में मिल रहा है। इस एयरटेल पैक की वैधता 84 दिन की है।

कहां से करें रिचार्ज

आर्टिकल में ऊपर बताए गए एयरटेल के प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plans) को कंपनी के ऑफिशियल ऐप और वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

इंटरनेशनल रोमंग पैक की डिटेल

अंत में बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने इस साल अप्रैल में इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च किया था। यह प्लान विदेश घूमने वाले लोगों के लिए है। इसकी कीमत 133 रुपये हर दिन के अनुसार शुरू होती है। इसको लेने वाले यूजर्स को मुफ्त में लोकल सिम मिलेगी। इसको रिचार्ज करने के बाद कहीं भी इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। इसमें 100SMS मिलते हैं। वहीं, यह प्लान ऑटो रिन्यूअल सुविधा के साथ आता है। इसे एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language