comscore
14 Nov, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Xiaomi OS से Google और Huawei को मिलेगी सीधी टक्कर, चीनी कंपनी खास प्लान

Xiaomi इस समय अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट तक में किया जा सकेगा। इससे Google और Huawei के OS को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Edited By: Ajay Verma

Published: Aug 23, 2023, 04:51 PM IST

XIAOMI
XIAOMI

Story Highlights

  • Xiaomi अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है।
  • इसका उपयोग स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे डिवाइस में किया जा सकेगा।
  • इसके आने से Google और Huawei के OS को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन्स के दम पर ग्लोबल मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है। अब कंपनी सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपने कदम जमाने के लिए अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है। इससे बाजार में पहले से मौजूद हुवावे (Huawei) और गूगल (Google) के OS को जोरदार टक्कर मिलेगी। माना जा रहा है कि इस ओएस को इस साल लॉन्च किया जा सकता है और इससे शाओमी की सेल कई गुना बढ़ जाएगी।

इन डिवाइस को मिलेगा Xiaomi का नया OS

गिच्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में टेक टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का हवाला देते हुए बताया कि Xiaomi इस समय अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करने में लगा हुआ है। इसका नाम ‘miOS’ हो सकता है। इसका सपोर्ट स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच में दिया जाएगा। यह ओएस Android ओपन सोर्स प्रोजेक्ट का भी हिस्सा होगा। इससे फायदा यह होगा कि शाओमी के ओएस में गूगल की भी सेवाएं मिलेंगी, लेकिन इससे गूगल को भी चुनौती मिलेगी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि शाओमी के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मार्टफोन के अलावा व्हीकल और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए भी जारी किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक OS की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

शाओमी के फोन में मिलता है Google OS

वर्तमान में Xiaomi के सारे स्मार्टफोन गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का Android ओपन-सोर्स ओएस है।

Huawei ने लॉन्च किया अपना OS

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Huawei ने कुछ साल पहले HarmonyOS को लॉन्च किया था। चीन में यह ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों के बीच पॉपुलर हुआ, हालांकि भारत समेत अन्य देशों में इसको ज्यादा पसंद नहीं किया गया, क्योंकि इसमें गूगल की सेवाओं को शामिल नहीं जोड़ा गया था।

इस महीने लॉन्च किया Redmi 12

शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में Redmi 12 को लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट और 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language