comscore

Xiaomi 16 फोन 6800mAh बैटरी के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री! फीचर्स लीक

Xiaomi 16 फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन 6800mAh की दमदार बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 13, 2025, 06:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 16 कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस फोन से जुड़ी लीक्स ऑनलाइन सामने आना शुरू हो चुकी है। लेटेस्ट लीक में फोन के कैमरा, बैटरी व प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 16 फोन 6800mAh बैटरी के साथ आने वाला है। आपको बता दें, कंपनी ने Xiaomi 15 मॉडल को 5400mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था। वहीं, अपकमिंग डिवाइस बैटरी में बड़ा अपग्रेड प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स। news और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट

टिप्सटर Smart Pikachu ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर Xiaomi 16 फोन से जुड़ी जानकारी शेयर की है। लीक के मुताबिक, यह फोन 6800mAh की धाकड़ बैटरी से लैस होगा। इस फोन में कंपनी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Xiaomi 15 फोन को 5400mAh बैटरी के साथ पेश किया था। इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी शाओमी के इस फोन को भी कॉम्पेक्ट फॉर्म में पेश कर सकती है। news और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम

टिप्सटर के मुताबिक, शाओमी 16 फोन इस साल सितंबर महीने में लॉन्च हो सकता है। यह पिछले साल की तुलना में काफी जल्दी है। कंपनी ने पिछले साल Xiaomi 15 को अक्टूबर में लॉन्च किया था। वहीं, भारत में इसे मार्च में लॉन्च किया था। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Xiaomi 16 leak specs

फीचर्स की बात करें, तो शाओमी 16 की बात करें, तो इस फोन में 6.36 से 6.73 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 6,800mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन के कैमरा सेटअप से जुड़ी डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है।

Xiaomi 15

Xiaomi 15 की बात करें, तो यह फोन 6.36 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5240mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।