Published By: Mona Dixit | Published: Jul 18, 2023, 12:32 PM (IST)
Xiaomi 13T Series पर काम कर रही है। इसे 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro पेश कर सकती है। इसके अलावा, कंपनी अपने एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14 पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन को चीन में 2023 की चौथी तिमाही यानी साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Tipster Digital Chat Station के Weibo पोस्ट की मानें तो शाओमी के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि पिछली जेनरेशन के मुकाबले इस फोन में बेहतर कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। प्राइमरी सेंसर को Xiaomi 13 में दिए गए 50MP 1/1.49 सेंसर की तुलना में 1/1.28” सेंसर के रूप में भी टिप किया गया है। और पढें: Redmi Note 15 Pro 5G धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द भारत में देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट
इतना ही नहीं, टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि फोन का प्राइमरी सेंसर एक मीडियम टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। यह Xiaomi 13 के 3.2x ऑप्टिकल जूम से बेहतर ऑप्टिकल जूम ऑफर करेगा। एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी स्मार्टफोन में 3.9x ऑप्टिकल जूम और 90mm फोकल लेंथ के साथ टेलीफोटो सेंसर देगी। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
टिप्स्टर ने यह भी खुलासा किया है कि अपकमिंग Xiaomi 14 में स्ट्रेट डिस्प्ले पर अल्ट्रा नेरो बेजल मिलेगा। इससे पहले DCS ने यह भी खुलासा किया था कि Xiaomi अपने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी, जिसमें स्ट्रेट और कर्व्ड पेनल शामिल है। इतना ही नहीं, टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन 1TB स्टोरेज के साथ आएगा।
Xiaomi 13 series में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन में Xiaomi 13 सीरीज के स्मार्टफोन की तरह ही कैमरा के लिए आइलैंड कट-आउट मिलेगा। डब्लूएलजी हाई लेंस सेंसर को समायोजित करने के लिए कट-आउट को बड़ी जगह के साथ डिजाइन किया गया है। Xiaomi 14 में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन 4860mAh की बैटरी मिल सकती है।
स्मार्टफोन के चीनी और ग्लोबल वेरिएंट को IMEI डेटाबेस में लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से पता चलता है कि Xiaomi 14 में चीनी और ग्लोबल यूनिट के मॉडल नंबर 23127PN0CC और 23127PN0CG होंगे। Xiaomi अपकमिंग Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ ला सकती है।
उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य कई जानकारियां सेट कर सकती है।