comscore
News

World Password Day: कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इनका यूज

World Password Day: NordPass ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट्स के लिए करीब 3TB के डाटा का विश्लेषण किया और बताया कि 200 प्रकार के पासवर्ड ऐसे हैं, जो काफी कॉमन हैं।

Highlights

  • NordPass ने अपनी वेबसाइट्स पर कुल 200 प्रकार के कॉमन पासवर्ड बताए हैं।
  • इसमें Password सबसे कॉमन पासवर्ड है, जो दुनियाभर में यूज होता है।
  • टॉप 10 में 8 पासवर्ड 1 सेकेंड में क्रैक हो सकते हैं।
Hackers


World Password Day 4 मई को है और उससे पहले NordPass ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया है कि कैसे लोग ऑनलाइन अकाउंट में कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे हैकर 1 मिनट से भी कम समय में क्रैक कर सकते हैं। दरअसल, दुनियाभर में बहुत सी सरकार और कुछ गैर सरकारी संस्थाएं ऑनलाइन डाटा लीक्स को लेकर काफी चिंतित है। ऐसे में NordPass की रिपोर्ट कहती है कि अधिकतर लोग बड़ा ही साधारण सा पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं।

NordPass की इस रिपोर्ट्स के लिए करीब 3TB के डाटा का विश्लेषण किया और बताया कि 200 प्रकार के पासवर्ड ऐसे हैं, जिन्हें काफी कॉमन हैं। यह करीब 30 देशों में कॉमन हैं। रिपोर्ट में काफी हैरान करने वाले नतीजे सामने आई हैं। जहां दुनियाभर में साइबर सिक्योरिटी के मद्देनजर लोगों को जागरुक बनाया जा रहा है और कई यूजर्स अपने डाटा की सुरक्षा एक कमजोर पासवर्ड के हवाले छोड़ देते हैं।

कई अकाउंट में एक जैसा पासवर्ड

NordPass ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि अधिकतर यूजर्स अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट में एक ही प्रकार का पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर हैकर्स द्वारा एक पासवर्ड मिल जाने पर वह सभी अकाउंट को हैक कर सकता है। ये यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

टॉप-10 सबसे कॉमन पासवर्ड

NordPass ने अपनी वेबसाइट्स पर कुल 200 प्रकार के पासवर्ड ऐसे बताएं है, जो सबसे कॉमन हैं। इसमें सबसे पहला कॉमन पासवर्ड Password है। रिपोर्ट्स में 1-3 नंबर तक गिए गए पासवर्ड को 1 सेकेंड से कम समय में क्रेच किया जा सकता है। कुल मिलाकर टॉप 10 में 8 पासवर्ड ऐसे हैं, जो 1 सेकेंड से भी कम समय में क्रैक किए जा सकते हैं।

टॉप-10 सबसे कॉमन पासवर्ड की लिस्ट

  • password
  • 123456
  • 123456789
  • guest
  • qwerty
  • 12345678
  • 111111
  • 12345
  • col123456
  • 123123

भारत में इस्तेमाल होने वाले 10 सबसे कॉमन पासवर्ड

  • password
  • 123456
  • 12345678
  • bigbasket
  • 123456789
  • pass@123
  • 1234567890
  • anmol123

विशेषज्ञों की मानें तो यूजर्स को अपने अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग-अलग स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें नाम, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि को नजर अंदाज करना चाहिए। साथ किसी भी पासवर्ड को बनाने के लिए इसमें स्मॉल और बड़े कैपिटल, स्पेशल कैरेक्टर और नंबर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें मोबाइल नंबर, नाम और डेट ऑफ बर्थ आदि को नजर अंदाज करना चाहिए।

  • Published Date: May 3, 2023 1:13 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.