
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 06:07 PM (IST)
WhatsApp
और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp एक नया और दिलचस्प फीचर टेस्ट कर रहा है, जो एंड्रॉयड यूजर्स को Meta AI के साथ रियल-टाइम वॉयस चैट करने की सुविधा देगा। यह नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके जरिए यूजर्स सीधे चैट इंटरफेस से या फिर बातचीत के दौरान ही वॉयस मोड में स्विच करके Meta AI से बात कर सकेंगे। खास बात यह है कि यह वॉयस चैट बैकग्राउंड में भी चलती रह सकती है, यानी आप एक साथ दूसरे ऐप भी चला सकते हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
जानकारी के अनुसार, यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.25.21.21 बीटा अपडेट में देखा गया है। WABetaInfo ने इस फीचर को सबसे पहले मार्च 2025 में रिपोर्ट किया था, जब यह डेवलपमेंट के शुरुआती चरण में था। अब इस नए वॉयस मोड को टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को चैट विंडो में वेव आइकन (waveform icon) पर टैप करके Meta AI के साथ बातचीत शुरू करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स Settings में जाकर ‘Voice Preferences’ के जरिए ऑटोमेटिक वॉयस मोड एक्टिव कर सकते हैं, हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
वॉयस चैट मोड को WhatsApp ने काफी फ्लेक्सिबल बनाया है। जब यूजर Call टैब पर होते हैं, तो Meta AI का आइकन अपने आप वेव आइकन में बदल जाता है और यहां से सीधे वॉयस चैट शुरू हो सकती है। यह बदलाव कॉल टैब की फंक्शनैलिटी के अनुसार सिंक्रोनाइज करने के लिए किया गया है। बातचीत शुरू होने पर चैट इंटरफेस के बीच में कुछ सजेस्टेड टॉपिक भी दिखेंगे, जिससे यूजर्स को बातचीत की शुरुआत करने में आसानी होगी। इसके अलावा एक ‘कॉलैप्स‘ आइकन भी दिया गया है जिससे वॉयस चैट बैकग्राउंड में ले जाई जा सकती है, जैसा कि नॉर्मल कॉल के समय होता है।
यूजर्स को वॉयस चैट बंद करने के कई ऑप्शन दिए गए हैं। वे या तो नीचे दिए गए ‘X’ बटन पर टैप कर सकते हैं या फिर चैट से बाहर जाकर बातचीत बंद कर सकते हैं। इसके अलावा अगर यूजर चैट विंडो में टाइप करना शुरू करते हैं, तो चैट मोड अपने आप टेक्स्ट मोड में स्विच हो जाता है। अगर किसी को यह जानना हो कि वॉयस चैट अब भी चालू है या नहीं, तो वह नोटिफिकेशन बार में वॉयस कॉल अलर्ट या माइक्रोफोन आइकन की मदद से चेक कर सकता है। यह नया फीचर WhatsApp यूजर्स के लिए चैटिंग का तरीका बदल सकता है और आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।