comscore

WhatsApp में आने वाला है जबरदस्त फीचर, अब टाइपिंग नहीं, बोलकर करें Meta AI से बात, कुछ यूजर्स के लिए शुरू हुआ टेस्टिंग

अब WhatsApp पर टाइप करने की जरूरत नहीं, बहुत जल्द आप सीधे अपनी आवाज में Meta AI से बात कर सकेंगे। WhatsApp एक नया वॉयस चैट फीचर ला रहा है, जिससे चैटिंग और भी आसान और मजेदार हो जाएगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 06:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

WhatsApp एक नया और दिलचस्प फीचर टेस्ट कर रहा है, जो एंड्रॉयड यूजर्स को Meta AI के साथ रियल-टाइम वॉयस चैट करने की सुविधा देगायह नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया हैइसके जरिए यूजर्स सीधे चैट इंटरफेस से या फिर बातचीत के दौरान ही वॉयस मोड में स्विच करके Meta AI से बात कर सकेंगेखास बात यह है कि यह वॉयस चैट बैकग्राउंड में भी चलती रह सकती है, यानी आप एक साथ दूसरे ऐप भी चला सकते हैं news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

बीटा टेस्टर्स को मिला नया अपडेट

जानकारी के अनुसार, यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.25.21.21 बीटा अपडेट में देखा गया हैWABetaInfo ने इस फीचर को सबसे पहले मार्च 2025 में रिपोर्ट किया था, जब यह डेवलपमेंट के शुरुआती चरण में थाअब इस नए वॉयस मोड को टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को चैट विंडो में वेव आइकन (waveform icon) पर टैप करके Meta AI के साथ बातचीत शुरू करने का ऑप्शन मिलेगाइसके अलावा यूजर्स Settings में जाकरVoice Preferences’ के जरिए ऑटोमेटिक वॉयस मोड एक्टिव कर सकते हैं, हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है

चैटिंग को आसान बनाने के लिए ऑप्शन

वॉयस चैट मोड को WhatsApp ने काफी फ्लेक्सिबल बनाया हैजब यूजर Call टैब पर होते हैं, तो Meta AI का आइकन अपने आप वेव आइकन में बदल जाता है और यहां से सीधे वॉयस चैट शुरू हो सकती हैयह बदलाव कॉल टैब की फंक्शनैलिटी के अनुसार सिंक्रोनाइज करने के लिए किया गया हैबातचीत शुरू होने पर चैट इंटरफेस के बीच में कुछ सजेस्टेड टॉपिक भी दिखेंगे, जिससे यूजर्स को बातचीत की शुरुआत करने में आसानी होगीइसके अलावा एककॉलैप्सआइकन भी दिया गया है जिससे वॉयस चैट बैकग्राउंड में ले जाई जा सकती है, जैसा कि नॉर्मल कॉल के समय होता है

वॉयस चैट बंद करने के ऑप्शन

यूजर्स को वॉयस चैट बंद करने के कई ऑप्शन दिए गए हैंवे या तो नीचे दिए गएX’ बटन पर टैप कर सकते हैं या फिर चैट से बाहर जाकर बातचीत बंद कर सकते हैंइसके अलावा अगर यूजर चैट विंडो में टाइप करना शुरू करते हैं, तो चैट मोड अपने आप टेक्स्ट मोड में स्विच हो जाता हैअगर किसी को यह जानना हो कि वॉयस चैट अब भी चालू है या नहीं, तो वह नोटिफिकेशन बार में वॉयस कॉल अलर्ट या माइक्रोफोन आइकन की मदद से चेक कर सकता हैयह नया फीचर WhatsApp यूजर्स के लिए चैटिंग का तरीका बदल सकता है और आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।