Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 02, 2023, 04:53 PM (IST)
Sony ने भारत में BRAVIA X82L टेलीविजन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के टीवी शामिल हैं। इन सभी स्मार्ट टीवी में बेहतर व्यूइंग के लिए कंपनी का X1 4K HDR पिक्चर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, इन स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम और Dolby Vision जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते हैं। चलिए इस खबर में सीरीज के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं… और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
सोनी की लेटेस्ट सीरीज के तीनों स्मार्ट टीवी में 4के डिस्प्ले दिया गया है। इनकी स्क्रीन HDR और Dolby Vision सपोर्ट करती है। इनमें शानदार साउंड के लिए दमदार स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस मिलता है। इसके अलावा, नए स्मार्ट टीवी में 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस दिया गया है। वहीं, ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। और पढें: Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 40 घंटे, जानें खूबियां
सोनी के नए लाइनअप वाले स्मार्ट टीवी खुद-ब-खुद ब्राइटनेस को रूम की लाइट के हिसाब से एडजस्ट करते हैं। इन टीवी में Acoustic auto calibration टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जो यूजर की पॉजिशन को ट्रैक करके साउंड को कम-ज्यादा करती है। इसके अलावा, टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई से लेकर HDMI पोर्ट तक मिलता है। वहीं, ये टीवी Apple HomeKit और AirPlay को सपोर्ट करते हैं। और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट
लेटेस्ट लाइनअप के 55 इंच मॉडल की कीमत 91,990 रुपये रखी गई है, जबकि इसका 65 इंच वाला टीवी 1,24,990 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, सीरीज के टॉप-एंड मॉडल यानी 75 इंच वाले टीवी की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसका प्राइस रिवील करेगी। वहीं, इन टीवीज को ऑफिशियल स्टोर, वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी ब्रांड सोनी ने अप्रैल में Sony Bravia X70L 4K LED TV को लॉन्च किया था। इस टीवी में ब्राविया इंजन और 4K एक्स-रियलिटी प्रो विजुअल्स और डॉल्बी ऑडियो-ट्यून स्पीकर दिया गया है। इस टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony LIV और YouTube का कंटेंट देखा जा सकता है। यह टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस टीवी में गूगल असिस्टेंट है, जिसे रिमोट दिए बटन के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। इसमें होम किट और एयरप्ले का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है।