comscore
News

Sony के मेगा इवेंट की डेट का हुआ ऐलान, Spider-Man 2 समेत कई गेम्स होंगे लॉन्च

Sony PlayStation Showcase की डेट आ गई है। यह इवेंट PS5 और PS VR2 के गेम्स पर केंद्रीत होगा। इस इवेंट में Spider-Man 2 गेम को रिलीज किया जा सकता है।

Highlights

  • Sony PlayStation Showcase की डेट की अनाउंसमेंट हो गई है।
  • यह इवेंट PS5 और PS VR2 के गेम्स पर केंद्रीत होगा।
  • सोनी के इस इवेंट में Spider-Man 2 को पेश किया जा सकता है।
sony (1)

playstation.blog



दिग्गज टेक जाइंट सोनी (Sony) ने लंबे समय से चर्चा में बने प्लेस्टेशन शोकेस इवेंट की आखिरकार घोषणा कर दी है। यह इवेंट अगले सप्ताह आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम के दौरान PS5 और PS VR2 के गेम्स को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, सोनी के मेगा इवेंट में अपकमिंग प्लेस्टेशन गेमिंग कंसोल से जुड़ी अनाउंसमेंट भी की जा सकती है। Also Read - Best smart TV deals on Amazon: Sony के 4K स्मार्ट टीवी पर मिल रहा 1,30,000 रुपये का डिस्काउंट, देखें ऑफर

24 मई को आयोजित होगा इवेंट

कंपनी के मुताबिक, Sony PlayStation Showcase इवेंट 24 मई को आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से सोनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। Also Read - Sony Xperia 1 V इस दिन देगा ग्लोबल मार्केट में दस्तक, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

PS5 और PS VR2 के गेम्स पर फोकस होगा शो

सोनी ने कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग इवेंट में PS5 और PS VR2 के गेम्स पर केंद्रीत होगा। इस इवेंट में वीडियो गेम्स की डेवलपमेंट्स के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इतना ही नहीं शो के दौरान फर्स्ट-पार्टी के साथ-साथ थर्ड पार्टी कंपनियों के गेम्स को भी पेश किया जा सकता है।

Spider-Man 2 गेम हो सकता है रिलीज

कंपनी ने अभी तक लोकप्रिय स्पाइडर-मैन 2 गेम की लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है। लेकिन, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो गेम को इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, इवेंट में नॉन-वीआर और AAA गेम्स को रिलीज करने की प्लानिंग है। साथ ही, PS VR व PS VR 2 को अपग्रेड करने की भी संभावना है।

PlayStation 5 Pro को लॉन्च करने की है योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक ब्रांड सोनी इस वक्त PlayStation 5 Pro को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग गेमिंग कंसोल में पुराने वर्जन की तुलना में बेहतर फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, प्लेस्टेशन 5 प्रो में अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम मिल सकता है। वहीं, इस गेमिंग कंसोल को जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होगी।

2021 में लॉन्च हुआ PS5

टेक ब्रांड सोनी ने साल 2021 में PS5 को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस गेमिंग कंसोल की भारत में कीमत 54,990 रुपये है और इसे व्हाइट व ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इसमें सरल इंटरफेस मिलता है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है।

  • Published Date: May 18, 2023 2:41 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.