
Sony ने भारत में Sony BRAVIA BZ30L 98 डिस्प्ले को लॉन्च कर दिया गया है। यह डिस्प्ले BRAVIA सीरीज का हिस्सा है और इसे खासतौर पर ऑफिस मीटिंग जैसे कार्यों के लिए तैयार किया गया है। इस डिस्प्ले में 98 इंच की स्क्रीन लगी है। इसको HDR और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज और वाईफाई व यूएसबी पोर्ट जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं डिस्प्ले के फीचर्स और कीमत…
सोनी ब्राविया बीजेड30एल में 98 इंच का LED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 440 निट्स और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 700,000:1 है। इसमें HDR10, HLG और Dolby Vision मिलता है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिस्प्ले में Cognitive Processor XR, XR Triluminos Pro, XR 4K और XR Motion Clarity का सपोर्ट दिया गया है।
यह डिस्प्ले एड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जानदार साउंड के लिए टीवी में 10 वॉट के 4 स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले में वायरलेस मिरर और प्रो मोड टेक्नोलॉजी मिलती है।
सोनी के नए डिस्प्ले पोट्रेट और टिल्ट माउंट की सुविधा मिलती है। इसमें एप्पल एयर प्ले और गूगल क्रोमकास्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिस्प्ले के साइड में यूएसबी, ऑडियो, वीडियो और नेटवर्क पोर्ट दिए गए हैं।
Sony FW-98BZ30L डिस्प्ले की कीमत 15,00,000 रुपये तय की गई है। इसकी सेल 15 अप्रैल से ऑफिशियल स्टोर पर शुरू होगी। इस पर 3 साल की वारंटी मिलेगी, जिसे ग्राहक अपनी सहुलियत के अनुसार बढ़ा भी सकते हैं।
सोनी ने पिछले साल मई में Sony Bravia 2 Series को भारत में लॉन्च किया था। इस लाइनअप में 65 इंच और 55 इंच के टीवी शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो स्मार्ट टीवी में 4के डिस्प्ले दिया गया है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इस टीवी में गूगल टीवी के साथ-साथ 20 वॉट की साउंड आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और ऑटो जेनर पिक्चर मोड मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language