comscore

Sony लेकर आया एडवांस फीचर वाला डिस्प्ले, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Sony BRAVIA BZ30L 98 डिस्प्ले से पर्दा उठा दिया गया है। इस डिस्प्ले में बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के लिए एचडीआर और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 32GB इंटरल स्टोरेज मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 10, 2025, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony ने भारत में Sony BRAVIA BZ30L 98 डिस्प्ले को लॉन्च कर दिया गया है। यह डिस्प्ले BRAVIA सीरीज का हिस्सा है और इसे खासतौर पर ऑफिस मीटिंग जैसे कार्यों के लिए तैयार किया गया है। इस डिस्प्ले में 98 इंच की स्क्रीन लगी है। इसको HDR और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज और वाईफाई व यूएसबी पोर्ट जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं डिस्प्ले के फीचर्स और कीमत… news और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर

Sony Bravia BZ30L Specifications

सोनी ब्राविया बीजेड30एल में 98 इंच का LED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 440 निट्स और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 700,000:1 है। इसमें HDR10, HLG और Dolby Vision मिलता है। स्मूथ वर्किंग के लिए डिस्प्ले में Cognitive Processor XR, XR Triluminos Pro, XR 4K और XR Motion Clarity का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: Sony WH-1000XM6 हेडफोन भारत में हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 40 घंटे, जानें खूबियां

यह डिस्प्ले एड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जानदार साउंड के लिए टीवी में 10 वॉट के 4 स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले में वायरलेस मिरर और प्रो मोड टेक्नोलॉजी मिलती है। news और पढें: Ind vs SL Asia Cup 2025 Live: कब होगा मैच शुरू, कहां से करें लाइव स्ट्रीमिंग और इन चैनल्स होगा टेलीकास्ट

अन्य स्पेक्स

सोनी के नए डिस्प्ले पोट्रेट और टिल्ट माउंट की सुविधा मिलती है। इसमें एप्पल एयर प्ले और गूगल क्रोमकास्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिस्प्ले के साइड में यूएसबी, ऑडियो, वीडियो और नेटवर्क पोर्ट दिए गए हैं।

कितनी की कीमत

Sony FW-98BZ30L डिस्प्ले की कीमत 15,00,000 रुपये तय की गई है। इसकी सेल 15 अप्रैल से ऑफिशियल स्टोर पर शुरू होगी। इस पर 3 साल की वारंटी मिलेगी, जिसे ग्राहक अपनी सहुलियत के अनुसार बढ़ा भी सकते हैं।

Sony Bravia 2

सोनी ने पिछले साल मई में Sony Bravia 2 Series को भारत में लॉन्च किया था। इस लाइनअप में 65 इंच और 55 इंच के टीवी शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो स्मार्ट टीवी में 4के डिस्प्ले दिया गया है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इस टीवी में गूगल टीवी के साथ-साथ 20 वॉट की साउंड आउटपुट, डॉल्बी ऑडियो और ऑटो जेनर पिक्चर मोड मिलता है।