comscore
News

Sanchar Saathi Portal हुआ लॉन्च, खोए हुए फोन को खुद से कर पाएंगे ट्रैक

Sanchar Saathi Portal आज लॉन्च हो गया है। यह पोर्टल यूजर्स को उनके गुम हुए फोन का स्टेटस जानने में मदद करेगा। साथ ही यूजर्स इस पोर्टल के जरिए अपने चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर सकेंगे।

  • Published: May 16, 2023 6:07 PM IST

Highlights

  • Sanchar Saathi Portal आज 16 मई को हुआ लॉन्च
  • गुम हुए फोन को ट्रैक करने में मदद करेगा यह पोर्टल
  • चोरी हुए फोन को इस साइट के जरिए कर सकेंगे ब्लॉक
Sanchar sathi


Sanchar Saathi Portal launched: भारत सरकार ने आज 16 मई को फाइनली Sanchar Saathi Portal लॉन्च कर दिया है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पोर्टल को लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से यूजर्स अपने गुम हुए या फिर चोरी हुए मोबाइल फोन को न केवल ब्लॉक कर सकेंगे बल्कि उसे ट्रैक भी कर सकेंगे। इस साइट पर यूजर्स को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज 16 मई को Sanchar Saathi Portal लॉन्च कर दिया है। यह पोर्टल उन यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा, जिनका मोबाइल फोन हाल ही में चोरी हो गया है या फिर गुम हो गया है। इस पोर्टल के जरिए वह अपने फोन से जुड़ी डिटेल्स भरकर उसे ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा, यह साइट आपके मोबाइल कनेक्शन से जुड़ी जानकारी भी प्रोवाइड करती है।

 


इतना ही नहीं, फोन चोरी होने की स्थिति में आप इस पोर्टल के माध्यम से अपना फोन ब्लॉक भी कर सकते हैं। आपको बता दें, संचार साथी पोर्टल 17 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें हिंदी व इंग्लिश समेत तमाम क्षेत्रिय भाषाएं भी शामिल हैं।

Sanchar Saathi Portal क्या है?

Sanchar Saathi Portal का उद्देश्य नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों के बारे जानकारी देना, उनके लिए गैर-जरूरी कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट करना, खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक/ट्रेस करने की सुविधा देना और नया/पुराना मोबाइल फोन खरीदते समय डिवाइस की ओरिजनलिटी की जांच करने जैसी सुविधाएं प्रदान करना है। संचार साथी में CEIR, TAFCOP आदि जैसे विभिन्न मॉड्यूल शामिल हैं। इनके माध्यम से गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना आसान हो जाएगा।

इसकी सहायता से यूजर्स अपने चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर सकेंगे, ताकि कोई और उस फोन का इस्तेमाल न कर सके। साथ ही वह इसके जरिए ब्लॉक फोन का स्टेटस भी देख सकते हैं। अगर उन्हें फोन मिल जाता है, तो वह इसी प्लेटफॉर्म के जरिए फोन को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

कैसे काम करता है यह नया पोर्टल?

CEIR मॉड्यूल- CEIR के जरिए खोए/चोरी हुए मोबाइल डिवाइस का पता लगाने की सुविधा मिलेगी। Sanchar Saathi Portal पर जैसे ही आप जाएंगे, तो आपको Lost Your Mobile? का बैनर नजर आएगा। इस बैनर पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो आप CEIR साइट पर पहुंच जाएंगे। इस साइट पर Block Stolen/Lost Mobile, Un-Block Found Mobile और Check ReQuest Satus के तीन ऑप्शन दिखेंगे। अगर आप अपना गुम हुआ या चोरी हुआ फोन ब्लॉक करना चाहते हैं, तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके फोन की कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी। इसमें मोबाइल नंबर, IMEI 1, डिवाइस ब्रांड, डिवाइस मॉडल, मोबाइल की रसीद, कहां खोया, फोन खोने की तारीख, शहर नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस कम्प्लेंट नंबर, फोन के मालिक का नाम, घर का पता, ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स डालनी होगी। यह सभी डिटेल्स डालकर आप अपना फोन ब्लॉक कर सकते हैं।

अगर आपको अपना गुम हुआ फोन मिल जाता है, तो आप दूसरे ऑप्शन पर जाकर फोन को इसी वेबसाइट के जरिए अनब्लॉक भी कर सकते हैं। तीसरा ऑप्शन आपको अपना फोन ट्रैक करने की सुविधा देता है। आप रिक्वेस्ट आईडी डालकर अपने फोन का स्टेटस इस साइट के जरिए चेक कर सकते हैं।

TAFCOP मॉड्यूल- यह मॉड्यूल मोबाइल यूजर को उसके नाम पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन की संख्या की जांच करने की सुविधा देता है। यदि यूजर पाते हैं कि उनके नाम पर गैर-जरूरी नंबर जारी किया गया है तो वह इसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

  • Published Date: May 16, 2023 6:07 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.