23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 की कीमत हुई लीक, मिल सकते हैं यह फीचर

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। फोन में 6.7 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकते हैं। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 29, 2025, 01:55 PM IST

Samsung-Galaxy-Z-Fold5-5G-7

Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च के बाद अब Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 फोन सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। हाल ही में एक लीक में जानकारी मिली थी कि Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन में Samsung Galaxy Z Flip 6 के समान ही कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 फोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक फीचर्स की बात करें, फ्लिप फोन में 6.7 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, फोल्ड फोन में 8 इंच का प्राइमरी औऱ 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स।

Samsung Galaxy Z Fold 7 and Flip 7 prices leaked

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 फोन की कीमत सामने आई है। लीक की मानें, तो भारत में Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 फोन की कीमत Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 के समान हो सकती है। लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन की कीमत 1,64,999 रुपये होगी। वहीं, फ्लिप फोन की कीमत 1,09,999 रुपये होगी।

यदि यह खबर सही साबित होती है कि नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल और फ्लिप फोन पुरान कीमतों में खरीदे जा सकेंगे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि नए फोन के फीचर्स को लेकर यूजर्स को समझौता करना पड़ सकते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन में Samsung Galaxy Z Flip 7 के समान कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे।

Samsung Galaxy Z Flip 6 Camera Features

कैमरा फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐसे में नया फ्लिप फोन भी इसी कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है।

TRENDING NOW

अन्य फीचर्स की बात करें, तो नए फ्लिप फोन में 6.7 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, बैक में 4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोल्ड फोन में 8 इंच का प्राइमरी और 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language