comscore

Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra टैबलेट भारत में लॉन्च, मिल रहे कई AI Feature

Samsung Galaxy Tab S10 plus और Galaxy Tab S10 Ultra टैबलेट कई AI फीचर्स के साथ लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने इन्हें 5G सपोर्ट के साथ पेश किया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 27, 2024, 10:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra टैबलेट भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन्हें कई अपग्रेड के साथ भारत में लॉन्च किया है। अल्ट्रा मॉडल में बेहतर वाई-फाई और 5G सपोर्ट के साथ बड़ा बैटरी पैक मिल रहा है। कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S10 Series के साथ Samsung Galaxy S24 FE भी लॉन्च किया है। हालांकि, अभी यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। आइये, टैबलेट की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra and Galaxy Tab S10+

Samsung Galaxy Tab S10 Ultra टैबलेट में 14.6 इंच का AMOLED 2x डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट से लैस है। वहीं, Galaxy Tab S10+ में 12.4 इंच का AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजलूशन 1752 x 2800 है। दोनों टैबलेट Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर रन करता है। कंपनी टैबलेट्स के साथ 4 साल के लिए अपडेट दे रही है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

दोनों टैबलेट के खास फीचर्स की बात करें इनमें गैलेक्सी AI पावर्ड नोट असिस्ट, ड्रॉइंग असिस्ट (स्केच टू इमेज), जेमिनी AI, बिक्सबी AI, सर्किल टू सर्च, और आपके घर में स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइस का 3D मैप व्यू शामिल है। इन सैमसंग टैबलेट्स के लिए बुक कवर कीबोर्ड में गैलेक्सी AI को एक्टिव करने के लिए एक बटन भी दिया गया है, जिसे गैलेक्सी AI Key कहा जाता है।

यूजर एयर कमांड का यूज करके गैलेक्सी AI सुविधाओं तक आसानी से पहुंच सकते हैं और हैंडराइटिंग हेल्प जैसी सुविधाओं का यूज कर सकते हैं। आप आसानी से कैमरों को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

दोनों डिवाइस Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ आए हैं। Tab S10 Plus को 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ लाया गया है। अल्ट्रा 16GB+ 1TB वेरिएंट में भी आया है।

अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग वाली 11,200mAh की बैटरी के साथ आता है। S10+ में 10,090mAh की बैटरी दी गई है। दोनों टैबलेट में 13MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए अल्ट्रा में 12MP + 12MP कैमरा मिलता है। प्लस में केवल 12MP का ही कैमरा दिया गया है।

टैबलेट की कीमत

Galaxy Tab S10+ की कीमत 90,999 रुपये से शुरू है। यह इसके Wi-Fi, 12GB / 256GB वेरिएंट की कीमत है। Galaxy Tab S10+ (5G, 12GB / 256GB) को 1,04,999 रुपये में लाया गया है। Galaxy Tab S10 Ultra (Wi-Fi, 12GB / 256GB) की कीमत 1,08,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 1,33,999 रुपये में आता है।

दोनों टैबलेट्स 3 अक्टूबर, 2024 से सभी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। भारत में इन्हें दो कलर ऑप्शन Moonstone Gray और Platinum Silver में लाया गया है। इनकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इन्हें सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं। फ्री बुकिंग करने पर 35,100 रुपये तक के बेनिफिट्स, 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट, 999 रुपये में Galaxy Buds FE और बहुत कुछ मिल रहा है।