
Samsung Galaxy Ring भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कल यानी 15 अक्टूबर, 2024 से इसके लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए थे। ग्राहक मात्र 1,999 रुपये देकर इसे प्री-रिसर्व कर सकते थे। आज यानी 16 अक्टूबर, 2024 को रिंग ने बाजार में एंट्री ले ली है। इसकी बिक्री आज से शुरू हो जाएगी। इस स्मार्टरिंग को कंपनी ने कई साइज में लॉन्च किया है। इसे वॉटर और डस्ट से बचाने के लिए कंपनी ने इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। इस स्मार्टरिंग की कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
सैमसंग की इस गैलेक्सी रिंग की कीमत 38999 रुपये है। इसे Flipkart, Amazon और Samsung.com से खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy Ring टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड फिनिश में उपलब्ध है।
इस रिंग को ग्लोबल की तरह भारत में भी 5 से 13 तक के साइज में लाया गया है। सैमसंग ग्राहकों को एक साइजिंग किट का ऑप्शन दे रहा है। सैमसंग के गैलेक्सी रिंग में टाइटेनियम कंस्ट्रक्शन, 10ATM रेटिंग और IP68 रेटिंग मिलती है। सबसे छोटे साइज 5 का वजन 2.3 ग्राम है और इसकी चौड़ाई 7 मिमी है। सबसे बड़े आकार 13 का वजन 3 ग्राम है।
दावा किया जा रहा कि इस रिंग को एक बार फुल चार्ज करने पर यह सात दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।
इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही, सैमसंग गैलेक्सी रिंग के भारतीय वर्जन में हेल्थ AI एबिलिटी होंगी, जिनका यूज यूजर्स के एनर्जी लेवल, स्लीप स्टेज, एक्टिविटी, हार्ट रेट, स्ट्रेस का लेवल और बहुत कुछ की मॉनिटरिंग करने के लिए किया जा सकता है। यह जेस्चर कंट्रोल और सैमसंग के स्मार्टथिंग्स फाइंड फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग को गैलेक्सी एआई के साथ पेश किया है। इसमें “हेल्थ एआई” फीचर मिलता है। यह फीचर व्यक्तिगत सुझाव देने के लिए सभी उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधी डेटा का यूज करता है। यह सारा डेटा और जानकारी सैमसंग हेल्थ ऐप पर उपलब्ध है, जिसके लिए कंपनी ने कहा है कि इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language