Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 24, 2023, 07:28 PM (IST)
Samsung के प्रीमियम हो या बजट स्मार्टफोन, अब आपको हर फोन में एक जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने 2023 में लॉन्च होने वाले सभी Galaxy डिवाइसेज के डिजाइन की डिटेल रिवील की है। Galaxy S Series से लेकर Galaxy M Series तक, सभी फोन के लिए स्टैंडर्ड डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाएगा। सैमसंग के 2023 गैलेक्सी लाइन-अप के बारे में जानकारी एक ट्विटर पोस्ट के जरिए मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि साउथ कोरिया की कंपनी Galaxy A से लेकर Galaxy Z फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए एक ही तरह का डिजाइन लैंग्वेज इस्तेमाल करेगी। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
एक टिप्सटर (@chunvn88888) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी ने वियतनाम में Galaxy A Series के लॉन्च के दौराना कहा कि 2023 में लॉन्च होने वाले सभी Galaxy डिवाइसेज A से लेकर Z तक एक ही डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने प्रीमियम से लेकर बजट फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को एक जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन ऑफर करेगी। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि सैमसंग के फोल्डेबल और बजट A सीरीज का पूरा डिजाइन लैंग्वेज किस तरह से मैच किया जाएगा। सैमसंग Galaxy A, F, M, S और Z सीरीज के डिवाइसेज मार्केट में उतारता है। इन सभी डिवाइसेज का फर्म फैक्टर एक जैसा हो सकता है, जिसमें फोन का फ्रंट और बैक पैनल एक जैसा दिखेगा। हालांकि, फ्लैगशिप सीरीज के फोन की बिल्ड क्वालिटी बजट फोन के मुकाबले बेहतर होगी।
Samsung के अलावा अन्य किसी ब्रांड के फोन के डिजाइन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Xiaomi और Redmi के डिवाइसेज के बजट और फ्लैगशिप डिवाइसेज के कैमरा मॉड्यूल से लेकर फर्म फैक्टर में आपको यह अंतर साफ नजर आएगा। वहीं, Oppo, Realme और OnePlus के डिवाइसेज के डिजाइन भी अलग-अलग होते हैं। Vivo और iQOO के फोन की डिजाइन में भी आपको यही अंतर देखने को मिलेगा। ये कंपनियां अपने डिवाइसेज की रीब्रांडिंग भी करती हैं।