Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2024, 05:52 PM (IST)
Redmi A3 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A2 का सक्सेसर होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन की लॉन्च डिटेल्स, कीमत और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है। लीक फीचर्स की मानें, तो रेडमी ए3 फोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन MediaTek प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Best Tablets under 20000: स्टडी से लेकर ऑफिस तक के काम करने वाले तगड़े टैब, कीमत 20 हजार से कम
91Mobiles Hindi की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Redmi A3 से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 7,000 रुपये से कम में शुरू होगी। इसके हाई-एंड मॉडल की कीमत 9000 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, फोन में ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन पेश किया जा सकता है। और पढें: Redmi Note 15 Pro सीरीज 200MP Master Pixel कैमरा के साथ भारत में होंगे लॉन्च, डेट कंफर्म
एक अन्य रिपोर्ट में फोन के रिटेल बॉक्स की एक तस्वीर शेयर की गई है। बॉक्स में फोन के कुछ फीचर्स की डिटेल्स देखी जा सकती है। Redmi A3 फोन के डिस्प्ले की जानकारी मिली है, जो कि 6.71 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। यह रेडमी ए2 में मौजूद 6.52 इंच से थोड़ा बड़ा होगा। और पढें: 5G के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, 15000 से कम में लाएं घर
लीक फीचर्स की बात करें, तो रेडमी ए3 फोन में 6.71 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसके साथ फोन MediaTek प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। फिलहाल प्रोसेसर की डिटेल सामने नहीं आई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ कंपनी 8MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल्स रिवील नहीं की है।
Redmi A3 की बात करें, तो इस फोन की भारत में 5,499 रुपये कीमत है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1600×720 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का बैक और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।