19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C75 और Realme C71 फोन की इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, जानें स्पेसिफिकेशन

Realme C75 और C71 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट सामने आ गई है। यह कंपनी के दो अपकमिंग बजट फोन होने वाले हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 18, 2025, 04:11 PM IST

Realme (54)

Realme C75 और Realme C71 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। कंपनी इन दिनों भारतीय मार्केट में नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले ही Realme P Ultra स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की गई है। यह फोन भारत में 19 मार्च को लॉन्च होगा। इसी के साथ कंपनी मार्केट में Realme P3 5G की सेल भी शुरू करेगी, जिसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू है। इन स्मार्टफोन्से के बाद कंपनी Realme C सीरीज के तहत नए फोन लाने की तैयारी में लगने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Realme C75 और Realme C71 स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यहां जानें डिटेल्स।

Realme C75 and C71 India launch date (leaked)

91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए Realme C75 और Realme C71 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट को कंफर्म किया है। फिलहाल, कंपनी ने इन स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट ऑफिशियली रिवील नहीं की है। लीक की मानें, तो यह फोन भारत में 25 मार्च को लॉन्च होंगे। सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं फोन से जुड़ी कई अन्य डिटेल्स भी इस रिपोर्ट में सामने आ चुकी है।

रिपोर्ट की मानें, तो Realme C75 5G फोन का मॉडल नंबर RMX3943 होगा। इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट्स 4GB + 128GB और 6GB + 128GB में पेश कर सकती है। इसके अलावा, इस फोन में तीन कलर ऑप्शन Midnight Lily, Purple Blossom और Lily White शामिल हो सकते हैं।

Realme C71 फोन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह Realme C61 फोन का ही अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 7,699 रुपये है।

TRENDING NOW

फिलहाल, कंपनी ने इन स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट ऑफिशियली कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यदि लीक सही साबित होती है तो कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल्स रिवील कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language