
Qualcomm एक अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी है और बीते साल नवंबर में उसने Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म से पर्दा उठाया था। अब यह कंपनी अपने लेटेस्ट मोबाइल चिपसेट से पर्दा उठाने जा रही है, जिसका नाम Snapdragon 7+ Gen 1 हो सता है। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि वह 17 मार्च को बीजिंग में इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करेंगी। इस लेटेस्ट चिपसेट की बदौलत मिड रेंज स्मार्टफोन को दमदार स्पीड और स्मूद परफोर्मेंस मिलेंगी।
कई रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया जा चुका है कि क्वालकॉम Snapdragon 7-series के दो चिपसेट पर काम कर रहा है। इसमें से एक 17 मार्च को लॉन्च होगी, जिसका पार्ट नंबर SM7475 होगा और इसका नाम Snapdragon 7 Plus 1 होगा। इसके अलावा दूसरा इस साल की दूसरी छमाही में दस्तक दे सकता है, जिसका पार्ट नंबर SM7550 होगा। इस चिपसेट का नाम Snapdragon 7 Gen 2 होगा।
Redmi, Realme, Honor, Oppo, और Vivo जैसे ब्रांड क्वालकॉम के इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मिलती है। लीक्स रिपोर्ट् के मुताबिक, Snapdragon 7 Plus 1 चिपसेट के साथ आने वाले सबसे पहले फोन Redmi Note 12T Turbo और Realme GT Neo 5 SE होंगे। Redmi Note 12T Turbo स्मार्टफोन पोको f5 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है।
Snapdragon 7 Plus Gen 1 चिपसेट को लेकर दावा है कि यह 4nm पर प्रोसेस करेगा। कंफिग्रेशन को लेकर बात करें तो इसमें Cortex-X2 prime core 2.95GHz पर काम करेगा। Cortex-A510 cores की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.5GHz होगी और चार Cortex-A710 cores की अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.8GHz होगी। ग्राफिक्स के मद्देनजर बात करें तो 580 Hz Adreno 725 GPU पर काम करेगा। इस चिपसेट को AnTuTu पर 10,29,731 का स्कोर प्राप्त हुआ है, जिसकी जानकारी बीते महीने सामने आ चुकी है।
बताते चलें कि कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन सीरीज की शुरुआत दो साल पहले ही कर चुकी है और अब 7 जेन सीरीज की भी शुरुआत बीते साल हो चुकी है, जो दमदार परफोर्मेंस देने का काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language