
OpenAI ने एडवांस्ड वॉयस मोड रोल आउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस फीचर को अभी ChatGPT Plus के कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। अभी तक ChatGPT से बात करने के लिए टाइप करना होता था। हालांकि, अब यूजर्स बोलकर भी ऐसा कर पाएंगे। नई ऑडियो एबिलिटी यूजर्स को चैटजीपीटी से बात करने और बिना किसी देरी के रियल टाइम में प्रतिक्रिया पाने का बेहतरीन एक्पीरियंस देगी। आइये, डिटेल में जानते हैं।
OpenAI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि ChatGPT Plus यूजर्स के एक छोटे ग्रुप के लिए एडवांस्ड वॉयस मोड शुरू किआ जा रहा है। एडवांस्ड वॉयस मोड अधिक स्वाभाविक, रियल टाइम में बातचीत की सुविधा देता है। यूजर्स किसी भी समय बीच में बोलकर अपनी बात रख सकेंगे। यह यूजर्स की भावनाओं को समझता है और उनका जवाब देता है। ट्वीट में एक वीडियो भी दिया गया है, जिसमें फीचर का प्रीव्यू देखने को मिल रहा है।
OpenAI के ट्वीट के अनुसार, कंपनी ने 45 भाषाओं में 100 से ज्यादा बाहरी रेड टीमर्स के साथ GPT-4o की आवाज एबिलिटी की टेस्टिंग की है। लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए कंपनी ने मॉडल को केवल चार पूर्व निर्धारित आवाजों में बोलने के लिए ट्रैन्ड किया है। साथ ही, कंपनी ने उन आवाजों से अलग आउटपुट को ब्लॉक करने के लिए सिस्टम बनाए हैं। कंपनी ने हिंसक या कॉपीराइट वाले कंटेंट के लिए आई रिक्वेस्ट को ब्लॉक करने के लिए गार्डरेल भी लागू किए हैं।
We’re starting to roll out advanced Voice Mode to a small group of ChatGPT Plus users. Advanced Voice Mode offers more natural, real-time conversations, allows you to interrupt anytime, and senses and responds to your emotions. pic.twitter.com/64O94EhhXK
— OpenAI (@OpenAI) July 30, 2024
ओपनएआई ने जून में कहा था कि वह मॉडल के लिए कुछ कंटेंट को पहचानने और अस्वीकार करने की एहबिलिटी में सुधार कर रहा है। साथ ही, यूजर एक्पीरियंस को बेहतर बनाने और मॉडल को स्केल करने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने पर काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language