comscore

OpenAI ने रोल आउट किया एडवांस्ड वॉयस मोड, ChatGPT से अब बोलकर कर पाएंगे बात

OpenAI ने ChatGPT के यूजर्स के लिए नई सुविधा रोल आउट की है। इससे जरिए अब यूजर्स चैटजीपीटी से बोलकर बात कर पाएंगे। फिलहाल, यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स के लिए है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 31, 2024, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OpenAI के ChatGPT से अब बोलकर बात कर पाएंगे।
  • नई सुविधा को चुनिंदा लोगों के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
  • इस फीचर को यूज करना बहुत आसान है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI ने एडवांस्ड वॉयस मोड रोल आउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस फीचर को अभी ChatGPT Plus के कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। अभी तक ChatGPT से बात करने के लिए टाइप करना होता था। हालांकि, अब यूजर्स बोलकर भी ऐसा कर पाएंगे। नई ऑडियो एबिलिटी यूजर्स को चैटजीपीटी से बात करने और बिना किसी देरी के रियल टाइम में प्रतिक्रिया पाने का बेहतरीन एक्पीरियंस देगी। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: ChatGPT में जल्द आएंगे Ads, क्या AI के जवाब भी होंगे प्रभावित?

OpenAI रोल आउट कर रहा यह सुविधा

OpenAI ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि ChatGPT Plus यूजर्स के एक छोटे ग्रुप के लिए एडवांस्ड वॉयस मोड शुरू किआ जा रहा है। एडवांस्ड वॉयस मोड अधिक स्वाभाविक, रियल टाइम में बातचीत की सुविधा देता है। यूजर्स किसी भी समय बीच में बोलकर अपनी बात रख सकेंगे। यह यूजर्स की भावनाओं को समझता है और उनका जवाब देता है। ट्वीट में एक वीडियो भी दिया गया है, जिसमें फीचर का प्रीव्यू देखने को मिल रहा है। news और पढें: OpenAI ने ChatGPT Translate किया लॉन्च, क्या Google Translate की बादशाहत होगी खत्म?

OpenAI के ट्वीट के अनुसार, कंपनी ने 45 भाषाओं में 100 से ज्यादा बाहरी रेड टीमर्स के साथ GPT-4o की आवाज एबिलिटी की टेस्टिंग की है। लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए कंपनी ने मॉडल को केवल चार पूर्व निर्धारित आवाजों में बोलने के लिए ट्रैन्ड किया है। साथ ही, कंपनी ने उन आवाजों से अलग आउटपुट को ब्लॉक करने के लिए सिस्टम बनाए हैं। कंपनी ने हिंसक या कॉपीराइट वाले कंटेंट के लिए आई रिक्वेस्ट को ब्लॉक करने के लिए गार्डरेल भी लागू किए हैं। news और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, हेल्थकेयर में AI की बड़ी एंट्री

कैसे करें यूज?

  • ChatGPT ओपन करने के बाद आपको एक स्क्रीन दिखेगी। उस पर आपको Continue का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर सबसे नीचे राइट साइड में ऑडियो का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको बोलकर चैटजीपीटी से बातचीत कर सकते हैं।

ओपनएआई ने जून में कहा था कि वह मॉडल के लिए कुछ कंटेंट को पहचानने और अस्वीकार करने की एहबिलिटी में सुधार कर रहा है। साथ ही, यूजर एक्पीरियंस को बेहतर बनाने और मॉडल को स्केल करने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने पर काम कर रहा है।