comscore

Disney और OpenAI की हुई बड़ी डील, अब बस प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे Mickey Mouse और Iron Man जैसे कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज

क्या आप सिर्फ एक प्रॉम्प्ट में Mickey Mouse, Iron Man या Cinderella जैसे फेमस Disney और Marvel कैरेक्टर्स के साथ अपने खुद के AI वीडियो बनाना चाहते हैं? OpenAI और Disney ने मिलकर इसे सच कर दिया है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 12, 2025, 07:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए OpenAI और The Walt Disney Company ने 3 साल का लाइसेंसिंग और इन्वेस्टमेंट पार्टनरशिप किया है। इस पार्टनरशिप के बाद अब यूजर्स OpenAI के वीडियो जनरेशन प्लेटफॉर्म Sora पर Disney, Marvel, Pixar और Star Wars के 200 से ज्यादा मशहूर कैरेक्टर्स के साथ छोटे-छोटे AI वीडियो बना सकेंगे। खास बात यह है कि Disney ने OpenAI में 1 बिलियन डॉलर (करीब 8300 करोड़ रुपये) का निवेश करने का भी फैसला किया है। दोनों कंपनियों का कहना है कि यह पार्टनरशिप StoryTelling और Entertainment के नए तरीके खोलेगी, जिससे यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा क्रिएटिव और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। news और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, जानिए ये पुराने मॉडल की तुलना में कैसे है बेहतर

क्या अब यूजर्स Mickey, Iron Man और बाकी कैरेक्टर्स के साथ AI वीडियो बना सकेंगे?

इस पार्टनरशिप के तहत Sora और ChatGPT पर अब यूजर्स सिर्फ एक प्रॉम्प्ट टाइप करके Mickey Mouse, Ariel, Cinderella, Iron Man, Simba, Elsa और Star Wars तथा Marvel के कई फेमस कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज बना पाएंगे। हालांकि कंपनी ने यह साफ किया है कि ये कैरेक्टर Disney के होंगे, लेकिन फिल्मों में दिखाई देने वाले असली एक्टर्स की आवाजें या चेहरे इन जनरेटेड वीडियो में इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। यानी आप Darth Vader या Cinderella जैसे कैरेक्टर्स के साथ एनिमेटेड वीडियो तो बना पाएंगे, लेकिन उनकी असली आवाज या एक्टर्स जैसा लुक जनरेट नहीं होगा। यह कदम कॉपीराइट और एक्टर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, खासकर तब जब हाल ही में OpenAI को जापान की CODA संस्था से इस मुद्दे पर चेतावनी मिली थी। news और पढें: ChatGPT में ही अब इस्तेमाल कर पाएंगे Photoshop, Express और Acrobat, Adobe ने किया बड़ा ऐलान

Disney+ पर आएंगे AI फीचर्स

Disney इस पार्टनरशिप को सिर्फ कैरेक्टर्स लाइसेंस देने तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि वह OpenAI के टूल्स और API का इस्तेमाल अपने प्लेटफॉर्म्स पर भी करेगा। आने वाले समय में Disney+ पर नए AI-पावर्ड फीचर्स और यूजर एक्सपीरियंस देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अपने इंटरनल कामों जैसे एडिटिंग, कंटेंट मैनेजमेंट और क्रिएटिव वर्कफ्लो में भी ChatGPT आधारित टूल्स का यूज करेगी। Disney ने यह भी कहा है कि वह यूजर द्वारा बनाए गए कुछ बेहतरीन फैन-मेड वीडियो को Disney+ पर दिखाने की योजना तैयार कर रहा है, जिससे फैन्स को एक नया मंच मिलेगा। news और पढें: भारत ने AI टेस्टिंग के लिए रॉयल्टी सिस्टम लागू करने का रखा प्रस्ताव, जानें इससे Google और OpenAI जैसी कंपनियों क्या पड़ेगा फर्क

AI के बढ़ते दौर पर Disney के CEO का क्या कहना है?

Disney के CEO रॉबर्ट आइगर के मुताबिक, AI इंडस्ट्री में हो रहे तेज बदलावों को देखते हुए यह पार्टनरशिप एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद अहम है। उनका कहना है कि कंपनी जिम्मेदारी और क्रिएटर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए AI का यूज करेगी, ताकि StoryTelling का एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनाया जा सके। यह डील न सिर्फ OpenAI को कंटेंट की विशाल लाइब्रेरी उपलब्ध कराती है, बल्कि Disney को टेक्नोलॉजी में भी आगे ले जाएगी। आने वाले समय में यह पार्टनरशिप एंटरटेनमेंट, AI और क्रिएटिव इंडस्ट्री को नए आयाम दे सकती है, जहां आम यूजर भी अपने मनपसंद Disney या Marvel कैरेक्टर्स के साथ खुद की अनोखी छोटी फिल्में बना सकेगा।