Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 31, 2025, 12:39 PM (IST)
OnePlus 15 को भारत में नवंबर में लॉन्च किया गया था और अब यह अमेरिका जैसे ग्लोबल मार्केट्स में पहुंचना शुरू हुआ है लेकिन इसके तुरंत बाद ही OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 16 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, OnePlus 16 में बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, OnePlus 16 में Oppo Find N6 जैसा ही फ्लैगशिप इमेजिंग सेटअप दिया जा सकता है।
लीक के अनुसार, OnePlus 16 में Oppo Find N6 जैसा ही प्राइमरी और टेलीफोटो कैमरा हार्डवेयर इस्तेमाल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसमें 200-मेगापिक्सल का दमदार कैमरा सेंसर मिल सकता है। Oppo Find N6 के बारे में पहले यह सामने आ चुका है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी सेंसर और 200MP का तीसरा कैमरा शामिल हो सकता है। अगर OnePlus 16 में भी यही सेटअप आता है तो यह OnePlus 15 के मुकाबले एक बड़ा कदम माना जाएगा। OnePlus 15 में ट्रिपल 50MP कैमरा दिया गया था लेकिन सेंसर साइज छोटे होने की वजह से यूजर्स और एक्सपर्ट्स ने इसे एक तरह का डाउनग्रेड माना था।
हालांकि कैमरे के मामले में यह खबर पॉजिटिव मानी जा रही है, लेकिन OnePlus 16 को लेकर कुछ विवादित चर्चाएं भी सामने आई हैं। एक पुराने लीक के अनुसार, कंपनी अपने आने वाले फ्लैगशिप में बेहद हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दे सकती है, जो 240Hz तक हो सकती है। OnePlus का कहना है कि वह हाई रेजोल्यूशन और अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट के बीच बैलेंस बनाना चाहती है लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फैसले की आलोचना की है। लोगों का मानना है कि इतनी ज्यादा रिफ्रेश रेट पर पैसा खर्च करने के बजाय कंपनी को कैमरा, बैटरी या बाकी जरूरी फीचर्स पर ध्यान देना चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि OnePlus 16 कैमरा अपग्रेड और नए फीचर्स के साथ यूजर्स की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।