
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2023, 06:43 PM (IST)
Nothing Phone (2) स्मार्टफोन 11 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारी भी ऑफिशियल कर दी है। वहीं, अब कंपनी के सीईओ Carl Pei ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक USB Type-C केबल देखने को मिला है। हालांकि, यह कोई आम-सा यूएसबी टाइप-सी केबल नहीं है बल्कि यह नथिंग का स्पेशल टाइप-सी केबल है, जो कि कंपनी के ट्रांसपेरेंट लुक के साथ मार्केट में दस्तक देगा। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
Carl Pei ने आज 19 जून को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस USB Type-C केबल की तस्वीर शेयर की है। इस नए केबल सिल्वर फिनिश के साथ कंपनी का स्पेशल ट्रांसपेरेंट लुक देखने को मिला है। ट्रांसपेरेंट लुक के साथ-साथ इस पर ‘Nothing‘ की ब्रांडिंग भी दी गई है। हालांकि, ओवरऑल केबल सफेद रंग की है, जो कि Nothing Phone (1) के साथ आने वाले केवल के समान है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
— Carl Pei (@getpeid) June 19, 2023
केबल वाले पोस्ट के साथ Carl Pei ने कोई कैप्शन नहीं दिया है, लेकिन डिजाइन रिवील करने से पहले एक अलग ट्वीट करके उन्होंने लिखा था, “Man our new USB Type-C cable is *nice*”
Man our new USB Type-C cable is *nice*
— Carl Pei (@getpeid) June 19, 2023
Nothing Phone 2 स्मार्टफोन 11 जुलाई को रात 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा और इसके लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा, सोशल मीडिया हैंडल पर भी इवेंट की स्ट्रीमिंग की जाएगी। भारत में इस फोन की बिक्री Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी।
कंपनी ने फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील कर दिए हैं। Nothing Phone (2) फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, नथिंग का यह फोन 4700mAh बैटरी से लैस होगा। बता दें, कंपनी ने अपने पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nothing Phone (1) में 4,500mAh की बैटरी दी थी। नया फोन पिछले मॉडल की तुलना में 200mAh ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आएगा।
कंपनी ने फिलहाल कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 45,000 से 50,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।