
Nothing ने अपना कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट रिवील कर दिया है। कंपनी ने कुछ समय पहले इंडस्ट्री की पहली पहल को टीज किया था। अब आखिरकार इससे पर्दा उठ गया है। कंपनी ने अपने ‘कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट’ की योजना बता दी है। इसके तहत Nothing दुनिया भर के लोगों को Nothing Phone 2a के नए वेरिएंट के लिए अपने विचार रखने के लिए इन्वाइट किया है। बता दें कि हाल में Nothing Phone 2a स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है।
अब कंपनी इसका नया वेरिएंट लाने पर काम कर रही है और उसने इसके लिए दुनिया भर में लोगों से उनके आईडिया देने को कहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Nothing के फॉउंडर और CEO Carl Pei ने नथिंग फोन 2ए कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट की घोषणा की। इसमें UK स्थित OEM कम्युनिटी से डिजाइन, वॉलपेपर और पैकेजिंग पर आईडिया ले रहा है। इन्वाइट सभी के लिए ओपन है। कोई भी इच्छुक व्यक्तिय अपकमिंग फोन 2ए वेरिएंट के लिए अपने विचार रख सकता है।
दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग Nothing Phone 2a का नया वेरिएंट कम्युनिटी और नथिंग टीम का सह-निर्माण होगा। इसका मतलब है कि इस अपकमिंग फोन को नथिंग टीम और कम्युनिटी द्वारा दिए गए आईडिया को मिलाकर बनाया जाएगा। इसके लिए पेज भी लाइव हो गया है।
Carl Pei ने यह कन्फर्म किया है कि भविष्य में नए प्रोडक्ट या यहां तक कि OS के को-डेवलपमिंग में शामिल होने वाले “कम्युनिटी” की ओर यह पहला कदम हो सकता है। इससे लगे रहा है कि कंपनी के भविष्य में आने वाले OS और प्रोडक्ट में भी कम्युनिटी शामिल होगी।
कंपनी के अनुसार, कम्युनिटी वर्जन प्रोजक्ट छह महीने तक चलेगा और इसमें चार फेज शामिल होंगे। हार्डवेयर डिजाइन सबमिशन मार्च में होगा। इसके बाद मई में वॉलपेपर डिजाइन किया जाएगा। फिर जून में पैकेजिंग डिजाइन और जुलाई में मार्केटिंग कैंपिंग के लिए विचार सबमिट करने होंगे।
नथिंग ने कन्फर्म किया है कि प्रतिभागी अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम जैसे फोटो, वीडियो और/या अन्य मीडिया के जरिए अपने विचार रख सकते हैं। कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट वेबपेज के जरिए उन्हें अपलोड किया जा सकता है।
सभी फेज के लिए विचार सबमिट करने की समय सीमा खत्म हो जाने के बाद चुनिंदा विचारों पर वोटिंग की जाएगी। सभी वैलिड सबमिशन को इटरनल नथिंग पैनल द्वारा फाइनल किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Nothing Phone 2a स्मार्टफोन 5 मार्च, 2024 को लॉन्च हुआ था। यूजर्स को हाल ही में नथिंग ओएस 2.5.4 अपडेट मिलना शुरू हुआ था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language