Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2023, 09:19 PM (IST)
Nothing ने अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग से पहले फंड से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। कंपनी का कहना है कि उसने फंडिंग के फ्रेश राउंड में 96 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। इससे अब कंपनी की कुल फंडिंग 250 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व हाईलैंड यूरोप (Highland Europe) के साथ-साथ मौजूदा इवेस्टर्स गूगल वेंचर, EQT वेंचर, सी कैपिटल और म्यूजिक सुपरग्रुप Swedish House Mafia ने किया है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
नथिंग के सीईओ Carl Pei ने कहा कि केवल दो वर्षों में, हमने इंडस्ट्री की सबसे मजबूत टीमों में से एक को इकट्ठा किया और दुनिया भर में 1.5 मिलियन से ज्यादा डिवाइस बेचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट है कि कंज्यूमर टेक इंडस्ट्री में लेटेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। इस नई फंडिंग से हम तकनीक को फिर से मजेदार बनाने के अपने दृष्टिकोण को साकार करने के लिए इससे बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहे हैं। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
We’re excited to share that we’ve recently closed a $96M financing round, led by Highland Europe, with participation from @GVteam, @EQTVentures, C Capital and @swedishousemfia alongside others.
और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट
As we’ve just crossed 1.5M products sold, this marks a new milestone on our journey… pic.twitter.com/ObmJwUIHuh
— Nothing (@nothing) June 28, 2023
कंपनी ने बताया कि कंपनी इस फंडिंग से अपने प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी। इसके अलावा, नई तकनीकों में भी निवेश करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नथिंग अपना लेटेस्ट डिवाइस नथिंग फोन 2 11 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसकी प्री-बुकिंग 29 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2412 पिक्सल होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 4700mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
यह मोबाइल फोन Nothing OS 2.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है। साथ ही, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
नथिंग ने पिछले साल Nothing Phone 1 को पेश किया था। यह मोबाइल भारतीय बाजार में 29,999 रुपये में बिक रहा है। कंपनी ने इस मोबाइल में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 778+ प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।