03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone 2 के लॉन्च से पहले कंपनी ने जुटाया फंड, बढ़ाएगी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

Nothing ने नथिंग फोन 2 के लॉन्च से पहले 96 मिलियन डॉलर का फंड जनरेट किया है। अब कंपनी कुल फंडिंग 250 मिलियन डॉलर हो गई है। कंपनी का कहना है इस फंड के जरिए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाया जाएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 28, 2023, 09:19 PM IST

nothing (1)

Story Highlights

  • Nothing ने 96 मिलियन डॉलर का फंड जनरेट किया है।
  • कंपनी की कुल फंडिंग 250 मिलियन डॉलर हो गई है।
  • नथिंग Nothing Phone (2) अगले महीने लॉन्च करने वाली है।

Nothing ने अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग से पहले फंड से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। कंपनी का कहना है कि उसने फंडिंग के फ्रेश राउंड में 96 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। इससे अब कंपनी की कुल फंडिंग 250 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व हाईलैंड यूरोप (Highland Europe) के साथ-साथ मौजूदा इवेस्टर्स गूगल वेंचर, EQT वेंचर, सी कैपिटल और म्यूजिक सुपरग्रुप Swedish House Mafia ने किया है।

नथिंग के सीईओ Carl Pei ने कहा कि केवल दो वर्षों में, हमने इंडस्ट्री की सबसे मजबूत टीमों में से एक को इकट्ठा किया और दुनिया भर में 1.5 मिलियन से ज्यादा डिवाइस बेचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट है कि कंज्यूमर टेक इंडस्ट्री में लेटेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। इस नई फंडिंग से हम तकनीक को फिर से मजेदार बनाने के अपने दृष्टिकोण को साकार करने के लिए इससे बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहे हैं।

बढ़ेगा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

कंपनी ने बताया कि कंपनी इस फंडिंग से अपने प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी। इसके अलावा, नई तकनीकों में भी निवेश करेगी।

Nothing Phone (2) की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नथिंग अपना लेटेस्ट डिवाइस नथिंग फोन 2 11 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसकी प्री-बुकिंग 29 जून से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2412 पिक्सल होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में 4700mAh की बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

यह मोबाइल फोन Nothing OS 2.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है। साथ ही, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

TRENDING NOW

Nothing Phone 1

नथिंग ने पिछले साल Nothing Phone 1 को पेश किया था। यह मोबाइल भारतीय बाजार में 29,999 रुपये में बिक रहा है। कंपनी ने इस मोबाइल में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 778+ प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language