Nothing Ear 3 ईयरबड्स Super Mic के साथ हए लॉन्च, ट्रांसपेरेंट लुक के साथ मिलेगा ये सब खास

Nothing Ear 3 ट्रांसपेरेंट लुक के साथ लॉन्च हो गए हैं। इन बड्स में Super Mic जैसे कई धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2025, 08:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Ear 3 लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का नया True Wireless Stereo ईयरबड्स है, जो कि नए डिजाइन और मेटल बॉडी के साथ आया है। इसके अलावा, इसमें नथिंग का ट्रेडिशनल ट्रांसपेरेंट डिजाइन भी दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इन बड्स में आपको सुपर माइक व चार्जिंग केस में डुअल-माइक्रोफोन सिस्टम मिलता है। यह कॉलिंग के दौरान बाहरी शोर को 95 dB तक कम करे में मदद करता है। इसके अलावा, इन बड्स में आप सीधे चार्जिंग केस के साथ वॉइस नोट्स को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं बड्स की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स। news और पढें: POCO India के पूर्व हेड Himanshu Tandon ने Nothing से मिलाया हाथ, CMF के बनें वाइस प्रेसिडेंट

Nothing Ear 3 specifications

फीचर्स की बात करें, तो Nothing Ear 3 में 12mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें Super Mic फीचर दिया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 95dB तक नॉइस कैंसिलेशन को सपोर्ट करता है। news और पढें: 5500mAh बैटरी, 12GB RAM और 65W फास्ट चार्जिंग वाले Nothing Phone 3 पर 10000 की छूट, न गवाएं धांसू OFFER


जैसे कि हमने बताया इन बड्स में यूजर्स सीधे चार्जिंग केस से वॉइस नोट्स रिकॉर्ड कर सकते हैं, जो कि Essential Space से सिंक होता है। प्रत्येक ईयरबड्स में 3 डायरेक्शनल माइक्रोफोन मिलते हैं। AI noise cancellation की बात करें, तो इसमें 25dB तक बाहरी शोर को रोकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इनमें LDAC के साथ Bluetooth 5.4 सपोर्ट मिलता है। गेमिंग के लिए बड्स में low-latency mode भी मिलता है। पेयरिंग के लिए इनमें Android (Google Fast Pair), iOS और Windows (Microsoft Swift Pair) सपोर्ट मौजूद है।

प्रत्येक बड्स में 55mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक का प्लेटाइम प्रोवाइड करते हैं। वहीं, चार्जिंग केस के साथ इनका इस्तेमाल 38 घंटे तक किया जा सकता है। बड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें 10 मिनट की चार्जिंग पर बड्स 10 घंटे तक काम करते हैं। पानी से बचाव के लिए बड्स में IP54 रेटिंग मिलती है।