comscore

Nothing की बड़ी तैयारी! स्मार्टफोन के बाद अब ला सकता है स्मार्टवॉच

Nothing Phone (2) के बाद कंपनी अब स्मार्टवॉच मार्केट में अपने कदम जमाने की तैयारी कर रहा है। ईयरबड्स और स्मार्टफोन के अलावा, यूजर्स नथिंग की स्मार्टवॉच का यूज कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 21, 2023, 05:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nothing अपनी खुद की स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है।
  • अगले महीने कंपनी अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2) पेश करने वाला है।
  • मार्केट में कंपनी के स्मार्टफोन और ईयरबड्स आते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing स्मार्टफोन के बाद अब यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टवॉच लाने की तैयारी में है। Nothing Phone (1) के बाद कंपनी अगले महीने अपना दूसरा फोन Nothing Phone (2) लॉन्च करने वाली है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के अलावा अब Nothing नया प्रोडक्ट स्मार्टवॉच पेश करने की तैयारी में लग गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने कंपनी की तरफ से एक ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग देखी है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 की पैसा वसूल डील्स, iPhone 16 से लेकर Google Pixel 10 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन

Nothing Smartwatch

लीकर Mukul Sharma ने Nothing से ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग को स्पॉट किया है। यह स्मार्टवॉच सेगमेंट में नथिंग की एंट्री की ओर इशारा कर रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में नथिंग ने “CMF BY NOTHING” नाम का ट्रेडमार्क दायर किया था। news और पढें: 5000mAh बैटरी वाले Nothing Phone (3a) पर मिल रही गजब छूट, खरीदने के लिए अभी लपकें गजब OFFER

हाल ही में, इसी वर्डमार्क को मॉडल नंबर “D395” के साथ प्रोडक्ट की सर्टिफिकेशन लिस्ट में देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रोडक्ट को स्मार्टवॉच के रूप में क्लासिफाइड किया गया है।

इन ट्रेडमार्क लिस्टिंग से इस बात की गारंटी नहीं है कि कंपनी कोई भी स्मार्टवॉच रिलीज करेगा। हालांकि, यह एक अच्छी हिंट है कि कंपनी आगे आने वाले समय में बाजार में स्मार्टफोन के अलावा अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।

स्मार्टवॉच होगा या फिटनेस बैंड?

इस ट्रेडमार्क से वे अपनी ब्रांडिंग रिजर्व करने में मदद करता है। कंपनियों के पास ऐसे भी कई ट्रेडमार्क होते हैं, जिनका कभी यूज नहीं किया जाता है। इस कारण यह भी हो सकता है कि कंपनी कोई स्मार्टवॉच लॉन्च न करें। इस ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग को नथिंग CEO कार्ल पेई के उस साल के पहले के ट्वीट के साथ देखा जा सकता है, जब वह “श्रेणी के बारे में जानने” के लिए सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो का यूज कर रहे थे।

अभी यह देखना बाकी है कि यह स्मार्टवॉच होगी या फिर फिटनेस ट्रैकर होगा। यह एक नथिंग प्रोडक्ट होगा, इसलिए स्टाइलिंग में ट्रांसपेरेंसी देखने को मिल रही है।