Published By: Mona Dixit | Published: Jun 21, 2023, 05:20 PM (IST)
Nothing स्मार्टफोन के बाद अब यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टवॉच लाने की तैयारी में है। Nothing Phone (1) के बाद कंपनी अगले महीने अपना दूसरा फोन Nothing Phone (2) लॉन्च करने वाली है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के अलावा अब Nothing नया प्रोडक्ट स्मार्टवॉच पेश करने की तैयारी में लग गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने कंपनी की तरफ से एक ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग देखी है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
लीकर Mukul Sharma ने Nothing से ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग को स्पॉट किया है। यह स्मार्टवॉच सेगमेंट में नथिंग की एंट्री की ओर इशारा कर रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में नथिंग ने “CMF BY NOTHING” नाम का ट्रेडमार्क दायर किया था। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
हाल ही में, इसी वर्डमार्क को मॉडल नंबर “D395” के साथ प्रोडक्ट की सर्टिफिकेशन लिस्ट में देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रोडक्ट को स्मार्टवॉच के रूप में क्लासिफाइड किया गया है। और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट
While the #NothingPhone2 is right around the corner, if you remember, I spotted this trademark, dubbed CMF By Nothing a couple of months ago.
Well, turns out it’s a smartwatch.
Have also spotted the Nothing D395 in the smartwatches category on the Indian BIS certification 😀… pic.twitter.com/0npHX0Zy0r— Mukul Sharma (@stufflistings) June 20, 2023
इन ट्रेडमार्क लिस्टिंग से इस बात की गारंटी नहीं है कि कंपनी कोई भी स्मार्टवॉच रिलीज करेगा। हालांकि, यह एक अच्छी हिंट है कि कंपनी आगे आने वाले समय में बाजार में स्मार्टफोन के अलावा अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।
इस ट्रेडमार्क से वे अपनी ब्रांडिंग रिजर्व करने में मदद करता है। कंपनियों के पास ऐसे भी कई ट्रेडमार्क होते हैं, जिनका कभी यूज नहीं किया जाता है। इस कारण यह भी हो सकता है कि कंपनी कोई स्मार्टवॉच लॉन्च न करें। इस ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग को नथिंग CEO कार्ल पेई के उस साल के पहले के ट्वीट के साथ देखा जा सकता है, जब वह “श्रेणी के बारे में जानने” के लिए सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो का यूज कर रहे थे।
Got the Samsung Galaxy Watch5 Pro on Sunday to learn about smart watches, but I don’t know what to use it for… Feels kind of useless? What do you use smart watches for?
— Carl Pei (@getpeid) February 22, 2023
Trending Now
अभी यह देखना बाकी है कि यह स्मार्टवॉच होगी या फिर फिटनेस ट्रैकर होगा। यह एक नथिंग प्रोडक्ट होगा, इसलिए स्टाइलिंग में ट्रांसपेरेंसी देखने को मिल रही है।