comscore

Apple WWDC 2023 में लॉन्च होगा 15 इंच डिस्प्ले वाला नया MacBook Air 2023! जानें डिटेल

जून में होने वाले Apple WWDC 2023 में कई प्रोडक्ट के साथ-साथ Macbook Air 15-inch भी लॉन्च हो सकता है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी 15 इंच वाले Macbook Air को 5 जून को लॉन्च करेगी।

Published By: Mona Dixit | Published: May 03, 2023, 10:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • नई Macbook Air में कंपीन 15 इंच का बड़ा डिस्प्ले देगी।
  • इसमें पुराने मॉडल की तरह ही M2 चिप मिल सकता है।
  • Apple 5 जून को होने वाले WWDC में इसे पेश कर सकती है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

15 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले MacBook Air 2023 का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। Apple अगले महीने 5 तरीख यानी 5 जून, 2023 को Worldwide Developers Conference 2023 (WWDC) होस्ट कर रहा है। इस इवेंट में कंपनी कई प्रोडक्ट पेश करने वाली है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

काफी समय से आ रहीं रिपोर्ट के अनुसार, इवेंट में नई MacBook Air 2023 15-inch को भी लॉन्च किया जाएगा। अब Mark Gurman ने अपने लेटेस्ट Newsletter में खुलासा किया है कि Apple 15 इंच डिस्प्ले वाले MacBook Air को WWDC 2023 में पेश करेगा। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Apple MacBook Pro M6: पहली बार आ सकती है टच OLED स्क्रीन, Face ID से होगा लैस, जानें कब होगा लॉन्च

Apple MacBook Air 2023 15-inch

Apple WWDC 2023 में कंपनी हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर भी पेश करेगी। इस साल Apple नए MacBook Air के साथ-साथ iOS 17, macOS 14 और watchOS 10 भी लाने वाला है। अपनी पिछली रिपोर्ट में उन्होंने बोला था कि नए MacBook Air में भी पुराने मॉडल की तरह M2 चिपसेट मिलेगा।

नया Macbook Air अपकमिंग macOS 14 पर रन करेगा। लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी macOS 14 की टेस्टिंग कर रही है। इसे भी अन्य सॉफ्टवेयर जैसे iOS 17 के साथ WWDC 2023 में पेश किया जा सकता है।

फिलहाल, नए macbook air की अन्य जानाकारी जैसे कैमरा सेटअप और डिजाइन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Macbook Air 13-inch के फीचर्स

अभी बाजार में उपलब्ध Macbook Air की बात करें तो इसमें 13.6 इंच का LED IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2560×1664 और पीक ब्राइटनेस 500 nits है। डिवाइस 30W USB-C चार्जिंग और 35W Dual USB-C सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी ने इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, दो Thunderbolt और चार USB पोर्ट दिए हैं। इसके अलावा, डिवाइस कई कलर ऑप्शन में आता है।

इवेंट में पेश होंगे ये प्रोडक्ट

खबरें ये भी आ रही हैं कि Apple एंट्री लेवल MacBook Pro को 13 इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च करेगा। साथ ही 24 इंच का नया iMac, नया Mac Pro और नया Mac Studio से भी इस इवेंट में पर्दा उठेगा। अपकमिंग WWDC में कंपनी AR/VR हेडसेट भी लॉन्च कर सकती है, जिसका पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा है।

इतना ही नहीं, इन सभी डिवाइस के अलावा इस साल कंपनी नई iPhone 15 Series भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे साल के अंत में पेश किया जाएगा। इस नई आईफोन सीरीज के तहत चार फोन आ सकते हैं। लिस्ट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। हालांकि, इनके लिए अभी लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में WWDC में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट की जानकारी दे सकती है।