Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 30, 2024, 03:56 PM (IST)
Netflix यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। इस लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म के यूजर्स पर हैकर्स का खतरा मंडरा रहा है। नेटफ्लिक्स यूजर्स को इस समय काफी सावधान रहना होगा। यह घोटाला उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा सकता है। साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञों ने नेटफ्लिक्स यूजर्स को SMS फिशिंग कैंपेन के बारे में सचेत किया है, जिसका यूज अकाउंट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने के लिए किया जा रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स यह फिशिंग टेक्स्ट भेज रहे हैं। इस मैसेज में यूजर को बताया जा रहा है कि उसने Netflix की मेंबरशिप के लिए भुगतान नहीं किया है और उनका अकाउंट जल्द ही सस्पेंड कर दिया जाएगा। और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
सिक्योरिटी फर्म Bitdefender ने कहा है कि Netflix यूजर्स को टार्गेट करने वाले ये SMS डराने वाले अभियान सर्वव्यापी हो गए हैं और कभी नहीं रुकते, लेकिन वे साइज और स्कोप में अन्य होते हैं। और पढें: इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें
यूजर्स को SMS मिलता है कि Netflix: यूजर्स के पेमेंट को प्रोसेसिंग करने में समस्या थी। अपनी सर्विस को एक्टिव रखने के लिए साइन इन करें और अपने डिटेल कन्फर्म करें। मैसेज में एक लिंक होता है, जो यूजर्स को एक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करता है। यह नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म जैसा दिखता है और उनका क्रेडिट कार्ड नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल मांगता है।
ये चुराए गए क्रेडेंशियल डार्क वेब पर अंडरग्राउंड रिंगों को बेचे जाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Netflix के पास two-factor ऑथेंटिकेशन की सुविधा नहीं मिलती है। इस कारण यह घोटाला अमेरिका सहित 23 देशों में आसानी से फैल गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पीयर फिशिंग के लिए कमजोर है, क्योंकि यह सेफ्टी के लिए केवल यूजर्स नाम और पासवर्ड पर निर्भर करता है।
Netflix ने टेक्स्ट मैसेज घोटाले के बारे में एक बयान में कहा है कि कंपनी कभी भी आपसे टेक्स्ट या ईमेल में आपकी पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है। कंपनी कभी भी किसी थर्ड पार्टी के विक्रेता या वेबसाइट के जरिए पेमेंट के नहीं करेगा। यदि टेक्स्ट या ईमेल किसी ऐसे URL से लिंक करता है, जिसे आप नहीं पहचानते हैं, तो उस पर टैप या क्लिक न करें।
यदि आपने इनमें से किसी भी लिंक पर पहले ही क्लिक कर लिया है तो पासवर्ड आपके नेटफ्लिक्स पासवर्ड को एक नए पासवर्ड से बदलने का सुझाव देता है।