Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 10, 2023, 01:56 PM (IST)
तंबाकू सेवन को रोकने के लिए भारत सरकार ने कुछ दिन पहले नए नियम जारी किए थे, जिसके तहत सभी OTT प्लेटफॉर्म को अपनी वेब सीरीज और मूवी में ठीक वैसे ही वॉर्निंग लेबल दिखाने को कहा गया जैसे कि थिएटर में फिल्मों में जारी किए जाते हैं। हालांकि, अब नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन (Amazon Prime) और डिज्नी (Disney) ने इन एंटी-टोबैको नियमों को मानने से इन कर दिया है। यह जानकारी राउटर्स (Reuters) की एक रिपोर्ट से मिली है। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
राउटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) की तरफ से एक लेटर मिला है, जिससे पता चला कि Netflix, Amazon और Disney को रिप्रेजेंट करने वाले भारतीय ग्रुप ने सरकार से कहा है कि तंबाकू नियमों का पालन करना मुश्किल है। और पढें: भारत सरकार के फोन ट्रैकिंग प्रस्ताव पर छिड़ी बहस, Apple और Google ने किया विरोध
यह कंटेंट क्रिएटर की आजादी के खिलाफ है। इसके अलावा, लेटर में यह भी कहा गया कि जियो सिनेमा, अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के पास बॉलीवुड और हॉलीवुड का कंटेंट ज्यादा है और अलग-अलग भाषा में उपलब्ध है। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
इसमें वॉर्निंग लेबल को ऐड करना बहुत मुश्किल है। लाखों घंटे के कंटेंट को एडिट करना काफी मुश्किल है। हालांकि, कंपनियों ने नियमों को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से भी इस मुद्दे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
केंद्र सरकार की स्वास्थ मंत्रालय ने एंटी-टोबैको गाइडलाइन जारी की थी। इसके तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को स्मोकिंग और ड्रिंकिंग के सीन के दौरान वॉर्निंग लेबल डालने का आदेश दिया गया था। साथ ही, हर भारतीय कार्यक्रम की शुरुआत और मध्य में 50 सेकेंड का ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर दिखाने को भी कहा गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेबैको नियमों को आज से पहले कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लागू नहीं किए गए थे, लेकिन, अब हेल्थ वॉर्निंग लेबल दिखाना अनिवार्य है। मूवी और टीवी शोज में आने वाले स्मूकिंग सीन के दौरान वॉर्निंग लेबल दिखाए जाते हैं। वहीं, फिल्म की शुरुआत में 50 सेकेंड का वॉर्निंग शॉट भी दिखाया जाता है।
याद दिला दें कि साल 2013 में वुडी एलन ने अपनी ब्लू जैस्मीन (Blue Jasmine) को भारत में प्रदर्शित होने से रोक दिया था। उन्होंने यह कदम यह जानने के बाद उठाया कि फिल्म में आने वाले धूम्रपान दृश्यों में तंबाकू विरोधी वॉर्निंग लेबल दिखाना अनिवार्य है।