01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix, Disney और Amazon को नहीं आए नए टोबैको नियम पसंद, मानने से किया इंकार!

भारत सरकार ने कुछ दिन पहले नई तंबाकू गाइडलाइन जारी की थी। अब एक रिपोर्ट आई है, जिससे पता चला है कि Netflix, Disney और Amazon को रिप्रेजेंट करने वाले एक ग्रुप ने कहा कि नए टोबैको नियम का पालन करना मुश्किल है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 10, 2023, 01:56 PM IST

Netflix won't let you share your password anymore.

Story Highlights

  • भारत सरकार ने कुछ दिन पहले तंबाकू गाइडलाइन जारी की थी।
  • Netflix, Disney और Amazon को रिप्रेजेंट करने वाले एक ग्रुप ने कहा नियमों को अमल करना है मुश्किल।
  • साल 2013 में नियमों की वजह से Blue Jasmine फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया था।

तंबाकू सेवन को रोकने के लिए भारत सरकार ने कुछ दिन पहले नए नियम जारी किए थे, जिसके तहत सभी OTT प्लेटफॉर्म को अपनी वेब सीरीज और मूवी में ठीक वैसे ही वॉर्निंग लेबल दिखाने को कहा गया जैसे कि थिएटर में फिल्मों में जारी किए जाते हैं। हालांकि, अब नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन (Amazon Prime) और डिज्नी (Disney) ने इन एंटी-टोबैको नियमों को मानने से इन कर दिया है। यह जानकारी राउटर्स (Reuters) की एक रिपोर्ट से मिली है।

नियम का पालन करना है मुश्किल

राउटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) की तरफ से एक लेटर मिला है, जिससे पता चला कि Netflix, Amazon और Disney को रिप्रेजेंट करने वाले भारतीय ग्रुप ने सरकार से कहा है कि तंबाकू नियमों का पालन करना मुश्किल है।

यह कंटेंट क्रिएटर की आजादी के खिलाफ है। इसके अलावा, लेटर में यह भी कहा गया कि जियो सिनेमा, अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स के पास बॉलीवुड और हॉलीवुड का कंटेंट ज्यादा है और अलग-अलग भाषा में उपलब्ध है।

इसमें वॉर्निंग लेबल को ऐड करना बहुत मुश्किल है। लाखों घंटे के कंटेंट को एडिट करना काफी मुश्किल है। हालांकि, कंपनियों ने नियमों को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से भी इस मुद्दे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

क्या थी सरकार की गाइडलाइन

केंद्र सरकार की स्वास्थ मंत्रालय ने एंटी-टोबैको गाइडलाइन जारी की थी। इसके तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को स्मोकिंग और ड्रिंकिंग के सीन के दौरान वॉर्निंग लेबल डालने का आदेश दिया गया था। साथ ही, हर भारतीय कार्यक्रम की शुरुआत और मध्य में 50 सेकेंड का ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर दिखाने को भी कहा गया।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए नहीं था कोई नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेबैको नियमों को आज से पहले कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लागू नहीं किए गए थे, लेकिन, अब हेल्थ वॉर्निंग लेबल दिखाना अनिवार्य है। मूवी और टीवी शोज में आने वाले स्मूकिंग सीन के दौरान वॉर्निंग लेबल दिखाए जाते हैं। वहीं, फिल्म की शुरुआत में 50 सेकेंड का वॉर्निंग शॉट भी दिखाया जाता है।

TRENDING NOW

गाइडलाइन के कारण इस फिल्म पर लगी रोक

याद दिला दें कि साल 2013 में वुडी एलन ने अपनी ब्लू जैस्मीन (Blue Jasmine) को भारत में प्रदर्शित होने से रोक दिया था। उन्होंने यह कदम यह जानने के बाद उठाया कि फिल्म में आने वाले धूम्रपान दृश्यों में तंबाकू विरोधी वॉर्निंग लेबल दिखाना अनिवार्य है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language