comscore

Motorola Signature फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मारेगा एंट्री! लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

Motorola Signature जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन के सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ये फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ दस्तक दे सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 04, 2026, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Signature स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। फोन लॉन्च से पहले फोन के ज्यादातर फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक की मानें, तो मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। फोन में 16GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए भी फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया जाने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Motorola Edge 70 पर धमाकेदार डील, सस्ते में मिलेंगे 256GB स्टोरेज और 50MP फ्रंट कैमरा जैसे धाकड़ Features

Motorola Signature full specifications leak

Evan Blass ने X पोस्ट के जरिए Motorola Signature के फीचर्स लीक किए हैं। लीक के मुताबिक, यह फोन 6.8 इंच Extreme AMOLED डिस्प्ले से लैस होने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz का होगा। वहीं, रेजलूशन 2780 x 1264 पिक्सल होगा। इस डिस्प्ले में कंपनी 6200 Nits की ब्राइटनेस देने वाली है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लास होगा। फोन में 12GB RAM व 16GB RAM के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, फोन की स्टोरेज में तीन ऑप्शन शामिल होंगे, जिसमें 256GB, 512GB और 1TB के ऑप्शन शामिल होने वाले हैं। news और पढें: लॉन्च से पहले Motorola Signature की इमेज लीक, देखने को मिली पहली झलक!


फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5,200mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन के साथ 7 साल तक का OS अपडेट व सिक्योरिटी अपडेट प्रोवाइड करने वाली है। यह फोन Android 16 के साथ दस्तक दे सकता है। फोन में MIL-STD-810 ग्रेड सर्टिफाइड होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68/IP69 रेटिंग मौजूद होगी। फोन का डायमेंशन 162.1 x 76.4 x 6.99mm और भार 186 ग्राम होगा।